दस का दम

चैत्र नवरात्रि 2019 : धान के लावे से करें व्रत का समापन, देवी मां की कृपा से मिलेगा धन

किसी ब्राम्हण को धान का दान दें, इससे व्यक्ति को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी
सुहागिन स्त्री को श्रृंगार का सामान भेंट करने से वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा

Apr 14, 2019 / 11:43 am

Soma Roy

चैत्र नवरात्रि 2019 : धान के लावे से करें व्रत का समापन, देवी मां की ​कृपा से मिलेगा धन

नई दिल्ली। चैत्र नवरात्रि के व्रत का आज आखिरी दिन है। नवमी और दशमी तिथि के एक ही दिन पड़ने के चलते हवन रविवार को ही किया जाएगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धान के लावे की आहूति देने से दुर्गा जी प्रसन्न होंगी। इससे धन-धान्य की वृद्धि समेत किस्मत भी चमकेगी।
बैसाखी 2019 : आज सूर्य का हो रहा है मेष राशि में प्रवेश, ऐसे बनाएं दिन को खास

1.नवरात्रि के नौवें दिन देवी सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। दुर्गा जी का ये स्वरूप मोक्ष देने वाला माना जाता है। इनकी पूजा करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है।
2.पुराणों के अनुसार सिद्धिदात्री की पूजा से ही भगवान शिव को सभी सिद्धियों की प्राप्ति हुई थी। इसलिए देवी मां के इस रूप की पूजा करने से व्यक्ति पर आने वाली सभी मुसीबतों से छुटकारा मिलेगा।
3.मार्कण्डेय पुराण के अनुसार इस दिन आज के दिन देवी मां के सिद्धगन्धर्वयक्षाघैरसुरैरमरैरपि। सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी॥ मंत्र का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से व्यक्ति की तरक्की होगी।

4.देवी सिद्धिदात्री की पूजा करने से आठ सिद्धियाें की प्राप्ति होती है, जिसमें अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्‍ति, प्राकाम्‍य, ईशित्‍व और वशित्‍व शामिल होते हैं।
5.मां सिद्धिदात्री को खीर का भोग लगाएं। इससे देवी प्रसन्न होंगी। साथ ही हवन के जरिए व्रत का समापन करें।

चैत्र नवरात्रि 2019 : नवमी के दिन करें पान के पत्ते का ये उपाय, दूर होगी आर्थिक तंगी
6.पंडित कृष्णकांत के मुताबिक नवमी और दशमी तिथियों के एक साथ पड़ने पर हवन आज ही होगा। हवन करते समय आहूति में धान का लावा डालें। ऐसा करने से धन-धान्य की वृद्धि होगी। इससे घर में हमेशा मां लक्ष्मी का वास होगा।
7.आज के दिन किसी ब्राम्हण को नए धान दान करें। इससे घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होगी। इससे व्यक्ति की तरक्की भी होगी।

8.जो लोग घर में सुख-समृद्धि चाहते हैं उन्हें नवरात्रि के आखिरी दिन देवी मां को एक पान के पत्ते पर एक सुपारी और सिंदूर रखकर चढ़ाना चाहिए। इससे देवी मां की आप पर कृपा होगी।
9.वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए आज के दिन सुहागिन महिलाओं का श्रृंगार का सामान भेंट करें। इससे दुर्गा जी प्रसन्न होंगी।

10.कुंवारी कन्याओं को भोजन कराने एवं उन्हें उपहार देने से भी घर में समृद्धि आती है। इससे व्यक्ति की किस्मत भी चमकेगी।

Hindi News / Dus Ka Dum / चैत्र नवरात्रि 2019 : धान के लावे से करें व्रत का समापन, देवी मां की कृपा से मिलेगा धन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.