1.कहा जाता है कि किसी मांगलिक कार्य, शादी-विवाह या नई बहू के घर में आने के लिए ये दिन बहुत अच्छा होता है जिसका शास्त्रों में भी वर्णन दिया गया है।
2.इस वर्ष अक्षय तृतीया 7 मई को मनाई जाएगी जिस दिन सूर्य, शुक्र, चंद्र, और राहु ग्रह उच्च राशि में प्रवेश करेंगे इसलिए इस दिन का संयोग बहुत खास है।
3.वैसे तो इस दिन सोना खरीदने का विशेष महत्व होता है लेकिन अगर आप किसी भी तरह से धन संबंधी समस्याएं झेल रहे हैं तो शास्त्रों के हिसाब से महत्वपूर्ण बताई गई चीज़ों को घर में लाकर रख सकते हैं।
4.शास्त्रों के हिसाब से कुछ विशेष चीज़ों को अक्षय तृतीया के दिन घर में लाकर रखा जाए तो इसके प्रभाव से बहुत जल्दी रूपए पैसों की समस्या खत्म होती है।
5.अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी जी का नया चित्र लाकर पूजा के बाद घर के मंदिर में स्थापित करना चाहिए क्योंकि यह दिन देवी लक्ष्मी की उपासना का होता है।
बैसाख महीने की अक्षय तृतीया पर करें ये सरल उपाय, कभी नहीं होंगे पैसों के लिए परेशान
6.लक्ष्मी जी के चित्र के अलावा उनकी चरण पादुका, श्री लक्ष्मी यंत्र भी घर में लाने का खास महत्व है और इन पर हल्दी की गांठ चढ़ाने से धन की कमी नहीं रहती है।
7.अक्षय तृतीया के दिन पितृ पूजन करना भी बहुत उपयोगी और फलदायी माना गया है इस दिन पितृों की आत्मा की शांति के लिए दान करना चाहिए।
8.घर में पीले रंग का कपड़ा लाकर रखना चाहिए क्योंकि पीले रंग की चीज़ों का इस्तेमाल करने से मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने में सहायता मिलती है।
9.कौड़ियां ख़रीद कर घर में लाकर रखें और अक्षय तृतीया के दिन सुबह समय से स्नान करने के बाद पूजा कर इन कौड़ियों को घर के मंदिर में रखें।
10.कौड़ियों से धन की देवी मां लक्ष्मी बहुत जल्दी आकर्षित होती है और घर में धन के भंडार भरती है साथ ही जीवन की दरिद्रता का नाश होता है।