2. 15 साल की लक्ष्मी से साल 2005 से एक 32 साल का व्यक्ति प्यार करने लगा था। एकतरफा प्यार करने के वजह से 32 साल के शख्स ने उनपर तेजाब फेंक दिया था।
3. एसिड अटैक होने के बाद लक्ष्मी हिम्मत नहीं हारी और एसिड घटनाओं को रोकने के लिए उन्होंने स्टॉप एसिड अटैक्स (#StopSaleAcid) अभियान की शुरुआत की, जिसे शुरू करने के लिए एक याचिका पर 27,000 हस्ताक्षर एकत्रित किए।
4. लक्ष्मी को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने साल 2014 में ‘इंटरनेशनल वुमेन ऑफ करेज’ अवॉर्ड से सम्मानित किया था।
5. लक्ष्मी और एसिड विक्टिम की याचिका पर 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने पक्ष में फैसला सुनाया गया। जिसके बाद एसिड के बेचने पर प्रतिबंध लगा दी गई। इस में सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि 18 साल से कम उम्र के किसी भी व्यक्ति को एसिड नहीं दिया जाएगा।
6. लक्ष्मी जब केस लड़ रही थी उस वक्त उनके पास ना नौकरी थी और ना ही उनकी आर्थिकी स्थिति मजबूत थी। यहां तक की लक्ष्मी केवल 10वीं कक्षा तक ही पढ़ी थी। वो पार्लर का काम जानती थी लेकिन उनके चेहरे को देख लोग उनके पास तक नहीं आते थे।
7. लक्ष्मी दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में 2 बेडरूम लेकर रहती थी। कुछ टाइम बाद लक्ष्मी और उनके पति के लिए उसका किराया देना भी मुश्किल हो गया था। अपनी आर्थिक स्थिति के बारें में बात करते हुए लक्ष्मी ने बताया कि ‘4 साल पहले ही मेरी लाइफ बिल्कुल परफेक्ट लग रही थी। मैंने Stop acid attack Campaign के फाउंडर Alok Dixit के साथ लिव-इन में रहने का फैसला किया. हमें एक बेटी भी हुई. लेकिन बेटी होने के बाद हम दोनों अलग हो गए और मैंने बेटी की जिम्मेदारी ली। एक एनजीओ में मैंने 10 हज़ार रुपए महीने की सैलरी पर काम भी किया। लेकिन साल 2017 में वो भी छोड़नी पड़ी।
8. लक्ष्मी के आर्थिकी स्थिति के बारें में जानकर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akhsay kumar) उनकी मदद करने के लिए सामने आए थे। उन्होंने 5 लाख रुपये देकर लक्ष्मी की मदद की साथ ही यही देखते हुए लक्ष्मी की मदद करने के लिए कई लोग सामने आए।
9. वहीं अब लक्ष्मी के पति आलोक दीक्षित के लखनऊ में दो कैफे हैं जहां पर एसिड अटैक विक्टिम ही काम करते हैं।
10. ‘छपाक’ दीपिका पादुकोण लक्ष्मी के किरदार को निभा रही हैं। जिसके लिए दीपिका को काफी वाहवाही मिल रही है। फिल्म का ट्रेलर तो लॉन्च हो गया है। जिसके बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।