scriptबॉडी देने लगे ये सिग्नल तो समझ जाएं खराब हो रहा है आपका लिवर | body gives signal before the damaging of liver, know how to observ it | Patrika News
दस का दम

बॉडी देने लगे ये सिग्नल तो समझ जाएं खराब हो रहा है आपका लिवर

नींद न आने की दिक्कत हो सकती है लिवर डैमेज होने का इशारा
लिवर के ठीक से काम न करने पर प्रोटीन बनने की प्रक्रिया भी डिस्टर्ब होती है

Apr 20, 2019 / 01:52 pm

Soma Roy

liver damage

बॉडी देने लगे ये सिग्नल तो समझ जाएं खराब हो रहा है आपका लिवर

नई दिल्ली। कहते हैं इंसान का शरीर सबसे आधुनिक मशीन है। तभी बिना किसी स्कैनिंग के शरीर खुद ही बीमारी का संकेत दे देता है। हालांकि लोग इस पर वक्त रहते ध्यान नहीं देते। जिसके चलते समस्या बढ़ जाती है। आज हम आपको बॉडी के ऐसे ही सिग्नल्स के बारे में बताएंगे, जो लिवर के खराब होने की ओर इशारा करते हैं।
मोटापे समेत इन बीमारियों को कहना है अलविदा तो रोजाना खाली पेट पिएं पपीते के पत्ते का जूस

1.हेल्थ एक्पर्ट्स के मुताबिक लिवर हमारे शरीर में 500 से भी ज्यादा बॉडी फंक्शन में मदद करता है। इसलिए इसका ठीक रहना बेहद जरूरी है।
2.जब भी लिवर डैमेज होने लगता है तब त्वचा में अचानक खुजली बढ़ जाती है। क्योंकि शरीर में एक रसायन बनने लगता है जिसे बाइल जूस कहते हैं। ये त्वचा में इरिटेशन पैदा करता है।
3.शरीर में ओएस्ट्रोजन की मात्रा बढ़ जाने पर भी लिवर डैमेज होता है। इससे स्किन में नीली धारियां जैसी लाइनें दिखने लगती हैं।

4.अगर मामूली-सी चोट पर भी ज्यादा खून निकलने लगे तो समझ जाएं कि आपका लिवर खराब हो रहा है। क्योंकि प्रोटीन खून के थक्कों को बैलेंस करके इसे व्यर्थ में बहने से रोकता है। मगर लिवर के डैमेज होने पर खून जरूरत से ज्यादा पतला हो जाता है।
5.जिन लोगों के मुंह से हमेशा बदबू आती रहती है ये भी लिवर के खराब होने का संकेत देती है। दरअसल लिवर सिरॉसिस जैसी समस्या होने पर खून में डाईमिथाइल सल्फाइड की मात्रा बढ़ जाती है। जिससे मुंह से बदबू आने लगती है।
इन 10 सवालों के घेरे में उलझ गई है रोहित शेखर के मौत की गुत्थी, इन पर है शक

6.लिवर खराब होने पर त्वचा, आंख और नाखूनों का रंग पीला पड़ जाता है। इससे खून की कमी भी हो जाती है।
7.जब लिवर डैमेज होने लगता है तब अक्सर लोगों को जी मिचलाने की समस्या होने लगती है। कई बार लोगों को चक्कर और उल्टी आने जैसा भी लगता है।

8.अगर आपके पेट के निचले हिस्से में लगातार सूजन बनी रहती है तो समझ जाएं कि आपको लिवर की परेशानी हो सकती है। क्योंकि ये पाचन तंत्र को ठीक से काम नहीं करने देता है।
9.लिवर खराब होने पर व्यक्ति को थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है। इससे व्यक्ति को नींद न आने की भी बीमारी झेलनी पड़ सकती है।

10.लिवर के डैमेज होने पर शरीर की इम्यूनिटी भी कमजोर हो जाती है। इससे दूसरी बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है।

Hindi News / Dus Ka Dum / बॉडी देने लगे ये सिग्नल तो समझ जाएं खराब हो रहा है आपका लिवर

ट्रेंडिंग वीडियो