दस का दम

ये छोटी-सी प त्ती दिलाएगी गंजेपन से छुटकारा, इन बीमारियों में भी होगा फायदा

भृंगराज का प्रयोग बालों की खाल को ड्राई होने से बचाता है, जिससे रूसी नहीं होती है
भृगराज का इस्तेमाल आंखों की समस्याओं से बचने के लिए भी कारगर होता है

Mar 26, 2019 / 01:44 pm

Soma Roy

ये छोटी-सी प​त्ती दिलाएगी गंजेपन से छुटकारा, इन बीमारियों में भी होगा फायदा

नई दिल्ली। लगातार बढ़ते पॉल्यूशन और न्यूट्रिशन्स की कमी के चलते लोगों में गंजेपन की समस्या बढ़ रही है। इससे उनके बाल तेजी से झड़ रहे हैं। अगर आप भी इसी समस्या से परेशान हैं तो आपके लिए भृंगराज का प्रयोग बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। ये बालों का झड़ना रोकने के साथ दमा, पीलिया आदि रोगों को दूर करने में भी मददगार होता है।
एसिडिटी से पाना है छुटकारा तो रोजाना पानी के साथ लें इस जड़ी बूटी का चूर्ण

1.भृंगराज हार्मोन और वसा के स्तर में सुधार करके बालों का गिरना कम करता है। इसकी पत्तियों के चूर्ण को रोजाना 2 से 3 ग्राम की मात्रा में लेने से बालों का झड़ना बंद होता है। इससे गंजेपन की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।
2.भृंगराज बालों के लिए बहुत उपयोगी होता है। इसकी पत्तियों के रस को सिर पर लगाने से सूखी खाल ठीक हो जाती है। इससे डैंड्रफ नहीं होता है। इसे नारियल तेल में मिलाकर लगाने से बाल काले और घने बनते हैं।
3.भृंगराज के रस को शहद में मिलाकर पीने से दमा की तकलीफ में आराम मिलता है। इससे सांस फूलना बंद होता है।

4.तीन से 5 मिलीलीटर भृंगराज जूस दिन में दो बार दूध के साथ लेने पर वायरल बुखार में आराम मिलता है। इससे शरीर को ताकत भी मिलती है।
5.भृंगराज का सेवन पाचन को सुधारने में मदद करता है। यह पेट के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है। इससे पेट का संक्रमण नहीं होता है।

शरीर में हो गई है खून की कमी तो खाएं इस सब्जी के बीज, स्किन को भी होगा फायदा
6.गर्भपात से पीड़ित महिलाएं सुबह खाली पेट 3 मिलीलीटर भृंगराज का रस पिएं। इससे गर्भाशय मजबूत होगा।

7.भृंगराज की पत्तियों के रस को गाय के घी और शहद के साथ मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। अब इसे काजल की तरह आंखों पर लगाएं। इससे आंखों का धुंधलापन, मोतियाबिंद, पानी निकलना आदि की समस्या दूर होगी।
8.भृंगराज को रोजाना 3 से 5 मिलीलीटर दिन में तीन बार लेने से माइग्रेन की बीमारी में आराम मिलता है। ये दिमाग को शांत करने में मदद करता है।

9.भृंगराज के 5 मिलीलीटर रस में 3 ग्राम ब्राउन शुगर मिलाकर लेने से चक्कर आना और जी मिचलाने की शिकायत दूर होती है।
10.भृंगराज के ताजे पत्तों को चबाने से मुंह के छाले और अल्सर को ठीक करने में मदद मिलती है। ये मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है।

 

Hindi News / Dus Ka Dum / ये छोटी-सी प त्ती दिलाएगी गंजेपन से छुटकारा, इन बीमारियों में भी होगा फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.