1- अमजद खान जन्म 12 नवंबर 1940 को पाकिस्तान के पेशावर में महान अभिनेता जयंत के घर हुआ था।
2- अमजद खान ने अपने करियर में 130 फिल्में की थीं । उनका करियर करीब 20 साल लंबा रहा । अमजद के दो भाई इम्तियाज खान और इनायत खान भी एक्टर थे ।
3- फिल्मों में आने से पहले वो थिएटर आर्टिस्ट थे । उन्हें पहला रोल 1951 में आई फिल्म ‘नाजनीन’ में मिला था। इस वक्त उनकी उ्रम केवल 11 वर्ष की थी। उसके बाद अमजद ने कुछ फिल्मों में अपने पिता जयंत के साथ छोटी भूमिकाओं में अभिनय किया।
4- अमजद खान ने साल 1972 में अपने बचपन की दोस्त शहला से शादी कर ली थी। लेकिन ये शादी पूरी नहीं हो पाई क्योंकि शहला के पिता अख्तर-उल-इमान चाहते थे कि उन्हें आगे पढ़ना चाहिए।
5- साल 1975 में उन्हें फिल्म शोले में गब्बर सिंह की भूमिका की पेशकश की गई थी। हालांकि अमजद इस किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थे क्योंकि जावेद अख्तर, जिन्होंने सलीम खान के साथ मिलकर फिल्म की कहानी लिखी थी, उन्हें अमजद खान की आवाज गब्बर के किरदार के हिसाब से दमदार नहीं लगी।
6- जावेद अख्तर गब्बर के किरदार के लिए वो डैनी को लेना चाहते थे। लेकिन फिर सलीम ने गब्बर की भूमिका के लिए अमजद के नाम पर काफी जोर दिया और आखिर में उन्होंने गब्बर सिंह की भूमिका अदा की और इतिहास रच दिया।
7- अमजद खान को जब गब्बर सिंह के रोल के लिए कहा गया था उस वक्त वह केवल 35 साल के थे।
8- अमजद खान अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘द ग्रेट गैंबलर’ में काम कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग गोवा में होनी थी और उसी के लिए अमजद खान अपने परिवार के साथ गोवा जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उनकी गाड़ी की भयानक एक्सीडेंट हो गया। इस भयावह एक्सीडेंट में अमजद खान की 13 पसलियां टूट गईं जबकि स्टेयरिंग उनके फेफड़ों में घुस गया।
9- एक्सीडेंट के बाद अमजद खान का बुरा दौर ही शुरू हो गया।वो बिमार पड़ गए। उनका वजन बढ़ना शुरू हो गया। अमजद खान एक ऐसे इंसान थे जो फिटनेस को काफी तरजीह देते थे।लेकिन एक्सीडेंट के बाद उनका वजन इतना बढ़ गया कि वो कोमा में भी चले गए। हालांकि वो कुछ वक्त बाद इससे बाहर भी आ गए।
10- साल 1994 में 27 जुलाई की रात अमजद खान इस दुनिया से चले गए। अमजद हमेशा कहते थे कि ‘मैं यूं ही 5 मिनट में चला जाऊंगा किसी को पता भी नहीं चलेगा और ना ही किसी से सेवा करवाऊंगा।’