scriptसोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा का है खास विधान, जल्दी ही पूरी होती है हर मनोकामना | according to shastra shiv pooja on monday is very usefull | Patrika News
दस का दम

सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा का है खास विधान, जल्दी ही पूरी होती है हर मनोकामना

शिव जी की पूजा जीवन को दोष मुक्त बनाती है।
निरंतर प्रगति पाने के लिए शिव पूजा से फायदा मिलता है।
शिव जी की पूजा में शिवलिंग के अभिषेक का खास महत्व होता है।

May 06, 2019 / 10:14 am

नितिन शर्मा

सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा का है खास विधान, जल्दी ही पूरी होती है हर मनोकामना

सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा का है खास विधान, जल्दी ही पूरी होती है हर मनोकामना

नई दिल्ली। सोमवार का दिन शास्त्रों के हिसाब से भगवान शिव की पूजा का दिन माना जाता है। इस दिन उनकी पूजा करने की परंपरा बहुत पुरानी है। युगों-युगों से शिव भक्त भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन उनकी पूजा करते आए हैं। पूजा के साथ ही इस दिन का व्रत करना भी काफी मंगलकारी माना जाता है और इसका भी खास महत्व होता है।

1.पौराणिक ग्रंथों के हिसाब से कहा जाता है कि चंद्रमा ने भी सोमवार के दिन भगवान शंकर की पूजा की थी जिसके फल स्वरूप उन्हे निरोगी होने का वरदान मिला।

2.जीवन की प्रत्येक मनोकामना को पूरा करने के लिए सोमवार के दिन जल में गुड़ डालकर भगवान शंकर का अभिषेक करना चाहिए।

3.शिव जी को बेल पत्र चढ़ाने का तो अपना अलग ही महत्व है इससे शिव जी को जल्दी प्रसन्न करने में सहायता मिलती है और जीवन दोष मुक्त बनता है।

4.भगवान शंकर को बहुत ही सरल और शांत देवता कहा जाता है इसलिए उनकी पूजा सरल तरीके से करें लेकिन उस दौरान मन की एकाग्रता का ध्यान ज़रूर रखें।

5.भगवान शिव को केसर चढ़ाने से भाग्य चमकता और दरिद्रता का नाश होता है साथ ही व्यक्ति के जीवन में सौम्यता आती है।

जीवन की हर बाधा को करना है दूर, तो सूर्य देव की पूजा में करें ये उपाय जल्द होगा फायदा

6. स्वास्थ्य संबंधित लाभ पाने के लिए और बीमारियों को घर से दूर रखने के लिए शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें इस उपाय को करने से जल्दी फायदा मिलेगा।

7.इसी के साथ शिव मंत्रों का 108 बार रुद्राक्ष की माला से जाप करें किस्मत का हर दोष समाप्त होगा और रुके हुए कार्य जल्दी पूरे होंगे।

8.अगर सोमवार के दिन के व्रत करने प्रारंभ करना चाहते हैं तो सावन महीने के सोमवार से इसकी शुरूआत करें इसका अधिक लाभ मिलता है।

9.सोमवार व्रत के दौरान शिवलिंग पर सफेद रंग के फूल, सफेद चन्दन, चावल, पंचामृत, अक्षत, पान, सुपारी, गंगा जल , धतूरा चढ़ाने का भी विशेष महत्व होता है।

10.व्रत संपन्न करने के लिए सूर्यास्त से पूर्व ही भोजन कर लेना चाहिए इससे पहले भगवान की पूजा अर्चना, और ब्राह्मण को दान देना भी अच्छा रहता है।

Hindi News / Dus Ka Dum / सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा का है खास विधान, जल्दी ही पूरी होती है हर मनोकामना

ट्रेंडिंग वीडियो