1.पौराणिक ग्रंथों के हिसाब से कहा जाता है कि चंद्रमा ने भी सोमवार के दिन भगवान शंकर की पूजा की थी जिसके फल स्वरूप उन्हे निरोगी होने का वरदान मिला।
2.जीवन की प्रत्येक मनोकामना को पूरा करने के लिए सोमवार के दिन जल में गुड़ डालकर भगवान शंकर का अभिषेक करना चाहिए।
3.शिव जी को बेल पत्र चढ़ाने का तो अपना अलग ही महत्व है इससे शिव जी को जल्दी प्रसन्न करने में सहायता मिलती है और जीवन दोष मुक्त बनता है।
4.भगवान शंकर को बहुत ही सरल और शांत देवता कहा जाता है इसलिए उनकी पूजा सरल तरीके से करें लेकिन उस दौरान मन की एकाग्रता का ध्यान ज़रूर रखें।
5.भगवान शिव को केसर चढ़ाने से भाग्य चमकता और दरिद्रता का नाश होता है साथ ही व्यक्ति के जीवन में सौम्यता आती है।
जीवन की हर बाधा को करना है दूर, तो सूर्य देव की पूजा में करें ये उपाय जल्द होगा फायदा
6. स्वास्थ्य संबंधित लाभ पाने के लिए और बीमारियों को घर से दूर रखने के लिए शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें इस उपाय को करने से जल्दी फायदा मिलेगा।
7.इसी के साथ शिव मंत्रों का 108 बार रुद्राक्ष की माला से जाप करें किस्मत का हर दोष समाप्त होगा और रुके हुए कार्य जल्दी पूरे होंगे।
8.अगर सोमवार के दिन के व्रत करने प्रारंभ करना चाहते हैं तो सावन महीने के सोमवार से इसकी शुरूआत करें इसका अधिक लाभ मिलता है।
9.सोमवार व्रत के दौरान शिवलिंग पर सफेद रंग के फूल, सफेद चन्दन, चावल, पंचामृत, अक्षत, पान, सुपारी, गंगा जल , धतूरा चढ़ाने का भी विशेष महत्व होता है।
10.व्रत संपन्न करने के लिए सूर्यास्त से पूर्व ही भोजन कर लेना चाहिए इससे पहले भगवान की पूजा अर्चना, और ब्राह्मण को दान देना भी अच्छा रहता है।