दस का दम

सर्दियों में ड्राइव करते समय रखे इन 10 बातों का ध्यान, नहीं होगा एक्सीडेंट

सर्दियों में अक्सर ही कार ड्राइविंग के दौरान ठंड की वजह से परेशानी होती है। ऐसे में एक्सीडेंट की रिस्क भी रहती है। पर कुछ आसान टिप्स को अपनाकर एक्सीडेंट से बचा जा सकता है।

Dec 19, 2022 / 04:44 pm

Tanay Mishra

Driving in winter

कार ड्राइव करते समय होने वाली परेशानी मौसम देखकर नहीं आती। पर गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में इनकी संभावना ज़्यादा होती है। वजह है ठंड। ठंड की वजह से कार पर भी असर पड़ता है, जिससे एक्सीडेंट होने की भी रिस्क रहती है। पर कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके इन परेशानी से बचा जा सकता है और साथ ही एक्सीडेंट से भी।


सर्दियों में ड्राइव करते समय ध्यान रखने वाली 10 आसान टिप्स।

1. ज़्यादा स्पीड में ड्राइव न करें

सर्दियों के मौसम में ज़्यादा स्पीड में ड्राइव नहीं करनी चाहिए। इससे एक्सीडेंट से बचा जा सकता है।

2. अपने आसपास का रखें ध्यान

सर्दियों के मौसम में ड्राइव करते समय आपने आसपास का सही से ध्यान रखना चाहिए। इससे भी एक्सीडेंट से बचा जा सकता है।

3. विज़िबिलिटी रखें क्लियर

सर्दियों में ड्राइव करते समय सही से देखना ज़रूरी है। ऐसे में विज़िबिलिटी क्लियर रखे। इसके लिए कार की विंडशील्ड साफ़ रखनी चाहिए। इससे भी एक्सीडेंट से बचा जा सकता है।

4. उचित डिस्टेंस बनाए रखें

सर्दियों में ड्राइव करते समय दूसरे वाहनों से उचित डिस्टेंस बनाए रखना चाहिए। इससे भी एक्सीडेंट से बचा जा सकता है।

5. ब्रिज और ओवरपास पर रहे सावधान

सर्दियों में ड्राइव करते समय ब्रिज और ओवरपास पर सावधान रहना चाहिए। ब्लैक आइस की वजह से इन पर फिसलन बढ़ जाती है। सावधान रहने और स्लो ड्राइविंग से एक्सीडेंट से बचा जा सकता है।


यह भी पढ़ें

Nissan की इन दो गाड़ियों पर आकर्षक ईयर एन्ड ऑफर, मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट

6. ध्यान न भटकने दे


सर्दियों के समय ड्राइव करते समय ध्यान न भटके, यह भी ज़रूरी है। इससे भी एक्सीडेंट से बचा जा सकता है।

7. स्किडिंग से बचे

सर्दियों में रोड पर फिसलन बढ़ जाती है। ऐसे में ज़रूरी है कि स्किडिंग से कैसे बचा जाए इसकी जानकारी हो। इससे भी एक्सीडेंट से बचा जा सकता है।

8. AWD के भरोसे न रहे

सर्दियों में ड्राइव करते समय AWD (All Wheel Drive) के भरोसे न रहे। इससे भी एक्सीडेंट से बचा जा सकता है।

9. क्रूज़ कंट्रोल पर न रहे आश्रित

सर्दियों के दौरान ड्राइव करते समय क्रूज़ कंट्रोल पर आश्रित नहीं रहना चाहिए। क्रूज़ कंट्रोल के दौरान ड्राइवर का कार पर कम ध्यान रहता है। ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे भी एक्सीडेंट से बचा जा सकता है।

10. समझदारी का करें इस्तेमाल

सर्दियो के दौरान ड्राइव करते समय कई बार ऐसे परेशानी सामने आ जाती है जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होता। जैसे बर्फ में फंस जाना। ऐसा होने पर चिंतित होने की बजाय समझदारी से काम लेना चाहिए। इससे भी एक्सीडेंट से बचा जा सकता है।

winter_driving.jpg


यह भी पढ़ें

Volkswagen की कार खरीदना पड़ेगा जेब पर ज़्यादा भारी, कंपनी बढ़ाने जा रही है कीमत

Hindi News / Dus Ka Dum / सर्दियों में ड्राइव करते समय रखे इन 10 बातों का ध्यान, नहीं होगा एक्सीडेंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.