1- फ़िल्म बाहुबली 1 में प्रभास जब पहाड़ पर चढ़ रहे थे तो उस वक़्त उसके पैर में जूते नहीं थे, लेकिन जब वो पहाड़ पर पहुंचा तब उसके पैर में जूते थे।
2- बाहुबली 1 के एक गाने में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया नीले रंग की बिना नॉट वाली एक ड्रेस पहने नज़र आती हैं, लेकिन जब गाना खत्म होता है तो उनकी ड्रेस में रिबन की नॉट दिखने लगती है।
3- ये सीन तो सबको याद होगा की बाहुबली की मां देवसेना भल्लाल की चीता के लिए कैसे लकड़ियां बीनती हैं। लेकिन जब आप गौर से देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा की उस जगह पर न ही कोई पेड़ था।
4- बाहुबली 2 में के एक सीन में दिखाया जाता है कि शिवगामी सिर पर अग्निकुंड लेकर बहुत दूर से चली आ रही है लेकिन उनके चेहरे पर पसीना नहीं आता है। वहीं भीड़ में खड़े एक शख्स की छाती पर पसीना साफ नजर आता है।
5- बाहुबली 2 के एक सीन में हाथी ने केवल सूंड उठाई है लेकिन एक महिला पहले से ही डरे हुए एक्सप्रेशन दे रही हैं। जब हाथी लोगों की तरफ दौड़ता है तो लोग डर के मारे भागते हैं लेकिन उसमें से एक लड़का हंसते हुए दिखाई दे रहा है।
6- कटप्पा जब बाहुबली की कहानी सुनाते हैं तब वो उन बातों को भी बताते हैं, जो उनके सामने हुई भी नहीं थीं। जैसे बल्लालदेव द्वारा बाहुबली को मरने के लिए रस्सी का काटा जाना। ऐसा कैसे हो सकता है।
7- इसे गलती कहें या तमन्ना भाटिया की किस्मत कि बाहुबली-1’में अवंतिका यानी तमन्ना भाटिया का का एक अहम किरदार था। लेकिन बाहुबली-2 में उनका कोई रोल ही नहीं दिखाया गया है, और न ही उनको एक भी डायलॉग नहीं दिया गया है।
8- ‘बाहुबली-1’ में भल्लाल देव के बेटे को बाहुबली से युद्ध करते दिखाया गया था। लेकिन ‘बाहुबली-2’ में उनकी पत्नी को दिखाया ही नहीं गया। भल्लाल की बीवी आखिर थी कौन? ये भल्लाल भी शायद ही जानता हो।
9- ‘बाहुबली-2’ के भल्लाल देव अपनी 125 फ़ीट ऊंची सोने की प्रतिमा बनवाई थी। लेकिन जब वो गीर रही थी तो मुड़ने कि बजाय टूटेने लघी थी। आप ही बताओ भला कभी सोना भी टूटता है।
10- एक सीन में देवसेना जंगल में एक पालकी में बैठ कर जा रही होती हैं। तभी अचानक से डाकू उसे लूटने आ जाते हैं। इसके बाद वो डाकुओं को तलवार से मारने लगती हैं। यहां सब तो सब चंगा सी। लेकिन इस सीन को आप दूबारा देखेगें तो आपको पता चल जाएगा की बिना तलवार छुआए ही तीन डाकू उड़ने लगे थे।