2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतमाला परियोजना: 3 माह में शुरू होगा काम CM भूपेश को दिलाया केंद्रीय मंत्री गडकरी ने भरोसा, किसानों को मिलेगा 480 करोड़ मुआवजा

योजना के लिए जिले के 26 गांव के 1349 किसानों की जमीन अधिग्रहण प्रस्तावित है। इसके एवज में किसानों को 480 करोड़ से ज्यादा मुआवजा भुगतान किया जाना है।

2 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Feb 13, 2021

भारतमाला परियोजना: 3 माह में शुरू होगा काम CM भूपेश को दिलाया केंद्रीय मंत्री गड़करी ने भरोसा, किसानों को मिलेगा 480 करोड़ मुआवजा

भारतमाला परियोजना: 3 माह में शुरू होगा काम CM भूपेश को दिलाया केंद्रीय मंत्री गड़करी ने भरोसा, किसानों को मिलेगा 480 करोड़ मुआवजा

दुर्ग. दुर्ग-रायपुर के बीच भारतमाला परियोजना के तहत प्रस्तावित सिक्सलेन सड़क के लिए जमीन देने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी मिलकर जल्द मुआवजा भुगतान और काम शुरू कराने की मांग उठाई है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने जल्द भुगतान और तीन माह के भीतर सड़क निर्माण का काम शुरू करा देने का भरोसा दिलाया है। योजना के लिए जिले के 26 गांव के 1349 किसानों की जमीन अधिग्रहण प्रस्तावित है। इसके एवज में किसानों को 480 करोड़ से ज्यादा मुआवजा भुगतान किया जाना है। केंद्र सरकार की भारत माला परियोजना के तहत दुर्ग के अंजोरा से रायपुर के आरंग के बीच 92 किमी सिक्स लेन एक्सप्रेस कॉरिडोर सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए जिले के 26 गांवों के 1349 किसानों की जमीन के अधिग्रहण का प्रस्ताव है। करीब 44.50 किमी सड़क के लिए जमीन के खसरा नंबर चिन्हित कर मार्किंग का काम पहले ही पूरा किया जा चुका है। जमीन अधिग्रहण के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दावा-आपत्तियां भी मंगाई जा चुकी है। जिला प्रशासन ने राज्य शासन के नियमानुसार मुआवजे का निर्धारण का भुगतान का प्रस्ताव भी नेशनल हाइवे को भेज दिया है।

केवल 100 करोड़ मिले मुआवजा के लिए
7 सितंबर 2018 को राजपत्र में सरकार द्वारा अधिग्रहण का उद्घोषणा भी प्रकाशित कर दी गई और जमीन की नापजोख का मुआवजा का प्रकरण भी तैयार कर लिया गया, लेकिन लंबे इंतजार के बाद पिछले महीने से मुआवजा भुगतान के लिए 100 करोड़ जारी किया गया है। यह कुल मुआवजा का एक चौथाई भी नहीं है।

करीब तीन साल से अटका है प्रोजेक्ट
नेशनल हाइवे की लेटलतीफी के कारण जमीन अधिग्रहण का मामला करीब तीन साल से अधर में चल रहा है। पहले जमीन के नापजोख और बाद में परिसंपत्तियों के मूल्यांकन में देरी की गई ।

इस तरह भुगतान किया जाना है मुआवजा
0 पाटन के 714 किसानों को 275 करोड़
पाटन ब्लॉक के पतोरा से लेकर सिपकोन्हा के खारून नदी तट तक 14 गांवों से होकर यह सड़क गुजरेगी। इन गांवों के 714 किसानों के करीब 150 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित किया जाना है। इसके एवज इन किसानों को करीब 275 करोड़ रुपए मुआवजा भुगतान किया जाएगा।
0 दुर्ग में 635 किसानों को 205 करोड़
सड़क के लिए दुर्ग ब्लॉक के 12 गांव के 635 किसानों से 113.31 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी। अफसरों ने यहां जमीन के एवज में मुआवजा की गणना पहले ही कर ली है। यहां के किसानों को 205 करोड़ से ज्यादा मुआवजा मिलेगा।

ऐसा होगा सिक्स लेन कॉरीडोर
0 राजनांदगांव के टेड़ेसरा के पास से शुरू होकर रायपुर जिले के आरंग में समाप्त होगी।
0 यह मुम्बई कोलकाता कॉरीडोर दुर्ग रायपुर बायपास की कुल लंबाई 92.200 किलोमीटर।
0 सड़क राजनांदगांव, दुर्ग व रायपुर जिले और राजनांदगांव, दुर्ग, पाटन, अभनपुर, आरंग तहसील से गुजरेगी।
0 सड़क की चौड़ाई 70 मीटर होगी।
0 सड़क के लिए कुल 746.61 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव।
0 प्रोजेक्ट 2281 करोड़ की, सड़क निर्माण में 1382 करोड़ खर्च होगी।
0 सड़क शिवनाथ, खारून और महानदी से होकर गुजरेगी
0 सड़क में 6 बड़े पुल, 27 छोटे पुल, 167 पुलिया, 2 फ्लाइ ओवर, 1 क्लोवरलीफ इंटरचेंज, 3 ट्रम्पेट एंटरचेंज और 39 अंडर ब्रिज बनेंगी।
0 सड़क के साथ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी बनाई जाएगी।