दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि गया नगर वार्ड-4 निवासी तिलक राजपूत और उसका बेटा गल्लू और छोटे थाना आए थे। दो-तीन माह पूर्व पड़ोसी से उनका विवाद हो गया था। वे स्वयं थाना पहुंचे थे। मारपीट के मामले में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। इधर सूचना मिली कि तिलक की पत्नी मंजू राजपूत ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जिला अस्पताल की मारच्यूरी में रखवा दिया था। तिलक और उसके बेटे बुधवार को जमानत पर छूट कर आए। तब अंतिम संस्कार किया गया। घटना स्थल पर कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है। मामले में पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
पड़ोसियों और परिजनों ने बताया कि तिलक के दो बेटे और एक बेटी है। पूर्व में पड़ोसी से मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था। उसी मामले में सोमवार को पुलिस आई थी। तिलक और दोनों बच्चों को पकड़ कर ले गई। इसकी जानकारी मंजू को हो गई। इससे क्षुब्ध होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
तिलक की बहन ने बताया कि वह कोविड कार्यक्रम की मीटिंग में गई थी। वहां से लौटी तो देखा यह घटना हो गई। भैय्या, भाभी को कभी ऐसे छोड़ कर नहीं जाते थे। वह घर पर नहीं थे। इसलिए कुछ समझ नहीं आ रहा था। भाभी के शव को मरच्यूरी में रखवा दिया था। बुधवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस पूरे घटनाक्रम से परिवार आहत है।
——