यह भी पढ़ें:
Swine Flu in cg: स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सात नए मामले मिले, एक की मौत.. दुर्ग में स्वाइन फ्लू के 6 और
मरीज रायपुर और दुर्ग के अस्पतालों में भर्ती है। इनमें 2 मरीज रायपुर के एम्स अस्पताल में और एक-एक दुर्ग के सेक्टर-9, शंकराचार्य, बीएम शाह और पल्स अस्पताल में भर्ती हैं। 10 अगस्त से अब तक जिले में कुल 36 स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं। इलाज होने के बाद 23 स्वस्थ हो गए हैं, 7 की मौत हो चुकी है।
Swine flu: स्वाइन फ्लू के लक्षण
बुखार
खांसी
गले में खराश
शरीर में दर्द
थकान
उल्टी और दस्त स्वाइन फ्लू भी सर्दी से शुरू होती है। एक दो दिन सर्दी रहने के बाद हाथ, पैर में दर्द जैसा रहता है। इसके बाद बुखार होता है। गले में भी खरास रहती है। ठंड लगना और कमजोरी व इसके बाद खांसी ज्यादा बढ़ जाती है। जिससे सांस लेने में समस्या आती है। सर्दी व खांसी से पीड़ित व्यक्ति के नजदीक मास्क पहनकर ही जाना चाहिए।