दुर्ग

रेलवे ने किया तकनीक का ऐसा नायाब प्रयोग अब यात्रियों को सम्पर्क क्रांति Express में मिलेगी बेहतर सुविधा

एसइसीआर जोन की ट्रेनों (Train)को अपग्रेड करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। चेन्नई एक्सप्रेस (chennai express) के बाद अब सम्पर्क क्रांति (Sampark Kranti Express) में हेडऑन टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर सिंगल जनरेटर कार के साथ चलाया गया।

दुर्गAug 26, 2019 / 04:07 pm

Dakshi Sahu

रेलवे ने किया तकनीक का ऐसा नायाब प्रयोग अब यात्रियों को सम्पर्क क्रांति Express में मिलेगी बेहतर सुविधा

दुर्ग/बिलासपुर . एसइसीआर जोन की ट्रेनों को अपग्रेड करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। चेन्नई एक्सप्रेस के बाद अब सम्पर्क क्रांति में हेडऑन टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर सिंगल जनरेटर कार के साथ चलाया गया। अधिकारियों ने इस ट्रायल कामयाब बताया। अन्य ट्रेनों में भी इसका ट्रायल होगा। हेडऑन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से एक्सट्रा कोच बढ़ेगा इससे यात्रियों को कम्र्फम सीटें भी मिलेगी।
दो की जगह एक जनरेटर कार के साथ दुर्ग आई ट्रेन
ट्रेन केवल एक ही जनरेटर कार के साथ दुर्ग तक पहुंची। प्रयोग के सफल होने से अधिकारी भी उत्साहित हुए। हेड ऑन जनरेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग होने से यात्रियों को कंफर्म सीट की सुविधा मिलेगी वहीं रेलवे को भी ट्रेन में एक्सट्रा जनरेटर कार से छुटकारा मिल जाएगी। साथ ही डीजल की बचत भी होगी।
निजामुद्दीन-दुर्ग छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस (12824) शनिवार को निर्धारित समय पर बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन के पहुंचते ही इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने ट्रेन की इंडऑन जनरेशन (ईओजी) की पद्धति को हेड ऑन जनरेशन (एचओजी) की तकनीक में बदलने की शुरुआत की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को हेड ऑन टेक्नोलॉजी से शुरू कर दुर्ग के लिए रवाना किया गया।
अभी सिर्फ चेन्नई एक्सप्रेस चल रही इस तकनीक से
बिलासपुर से अब तक हेड ऑन जनरेशन की एक ही ट्रेन चेन्नई एक्सप्रेस चल रही है। अन्य ट्रेनों में इसका प्रयोग किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक जोन की सभी ट्रेनों को ईओजी टेक्नोलॉजी की जगह एचओजी टेक्नोलॉजीयुक्त करने की दिशा में काम कर चला है।
जानिए क्या होता है हेडऑन सिस्टम
अभी तक ट्रेनों में इंडऑन जनरेशन पद्धति का इस्तेमाल हो रहा है। इसके तहत इंजन में बिजली की सप्लाई पेंटो के माध्यम से होती है। ट्रेन के बाकी डिब्बों में एसी, पंखा, लाइट आदि के लिए बिजली की सप्लाई जनरेटर कार से होती है। हर ट्रेन में दो जनरेटर कार होते हैं। एक इस्तेमाल होता है तो दूसरा बैकअप के लिए रहता है। अब हेड ऑन जनरेशन पद्धति में इंजन से ही ट्रेन के बाकी डिब्बों में बिजली की सप्लाई होगी। वहीं एक जनरेटर कार को बैकअप में रखा जाएगा। इस प्रकार दूसरे जनरेटर कार को हटा कर उसकी जगह पर यात्री बोगी जोड़ी जाएगी। इससे करीब 70 से 75 सीट का फायदा रेलवे को मिलेगा।

Hindi News / Durg / रेलवे ने किया तकनीक का ऐसा नायाब प्रयोग अब यात्रियों को सम्पर्क क्रांति Express में मिलेगी बेहतर सुविधा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.