दुर्ग

डबल इंजन पर महापौर धीरज बाकलीवाल का पलटवार, बोले-जितने इंजन, विकास का पहिया उतनी ही तेजी से घूमता है

महापौर धीरज बाकलीवाल ने नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा के डबल इंजन की सरकार वाली बयान पर पलटवार किया है। उनका कहना है कि विपक्षी प्रधानमंत्री के फार्मूले को नकार रहे हैं। महापौर ने कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के संदर्भ में खुद डबल इंजन से सरकार के बेहतर संचालन का दावा कर रहे हैं। महापौर ने कहा कि व्यवस्था संचालन में दो नहीं कई इंजन काम करते हैं। इन इंजनों की भूमिकाओं से ही विकास का पहिया घूमता है। महापौर ने पत्रिका से संक्षिप्त बातचीत में यह बात कही। प्रस्तुत है उनसे बातचीत के अंश…

दुर्गMar 05, 2022 / 10:54 pm

Hemant Kapoor

महापौर धीरज बाकलीवाल ने नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा के डबल इंजन की सरकार वाली बयान पर पलटवार किया है

0 नेता प्रतिपक्ष ने निगम में डबल इंजन की सरकार कहते हुए विधायक के हस्तक्षेप के आरोप लगाए हैं?
00 इंजन जितने ज्यादा हों यात्रा उतनी सुरक्षित होती है। देश के प्रधानमंत्री स्वयं चुनावी रैलियों में डबल इंजन की सरकारें बनाने की बातें करते घूम रहे हैं। विधायक की विधानसभा व निगम क्षेत्र एक है। ऐसे में यह हस्तक्षेप नहीं उनका अधिकार है। भाग्यवश उनके अनुभव का लाभ मिल रहा है। जहाँ तक अधिकारियों के नौकरी छोड़कर जाने की बात है तो काम करने की इच्छाशक्ति नहीं होगी परेशानी तो होगी ही, जनहित के कार्यों में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
0 विपक्ष लगातार पेयजल व अमृत मिशन योजना को लेकर सवाल उठाता रहा है। दिक्कत कहां पर है?
00 भाजपाइयों ने अपने शासनकाल में जनता को गुमराह करने का काम किया है। 152 करोड़ के अमृत मिशन में डीपीआर तैयार करने में गंभीर लापरवाही बरती। इनकी गलती का खामियाजा अब भी जनता भुगत रही है। डीपीआर किसलिए गलत बनाया गया यह प्रश्न तो विपक्ष से किया जाना चाहिए। फिर भी सभी वार्डों में दोनों टाइम जलआपूर्ति की जा रही है।
0 विपक्ष का आरोप है कि विकास कार्यों के लिए राशि लाने में शहरी सरकार विफल रही है?
00 जिन्होंने बिना भू हस्तांतरण के नल घर और गंज पारा कॉम्प्लेक्स बनवाए, विफलता के स्मारकों के रूप में जल कलश, तारा मंडल, पुष्प वाटिका और चौपाटी जैसी जनता की गाढ़ी कमाई को चौपट करने वाले कार्य किए उन्हें विकास को लेकर सवाल पूछने का हक नहीं है। शंकर नाला, पुलगांव नाला डायवर्सन, स्लम स्वास्थ्य, दाई दीदी क्लिनिक, ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट, गौरव पथ, मुक्तिधाम मार्ग जैसे जनहितैषी विकास हमारी प्राथमिकता है। जो लंबे समय तक जनउपयोगी साबित होंगे।
0 महापौर के रूप में आपकी क्षमता पर सवाल उठाया जा रहा और विधायक के इशारों पर चलने का आरोप लगाया जा रहा है?
00 देश मे तानाशाही नहीं लोकतंत्र है। शासन चलाने कई इंजन की आवश्यकता होती है। केंद्र सरकार भी एक इंजन है, केंद्र की कई योजनाओं का क्रियान्वयन नगर निगम करता है। मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, सांसद, विपक्ष, मीडिया भी विकास के इंजन हैं। विकास कार्यों में राजनीति करने की जगह सामूहिक जिम्मेदारी से प्रयास करना चाहिए।
0 विपक्ष का आरोप है कि शहर के विकास के लिए एक रुपए भी नहीं ला पाए हैं, कितना सत्य है।
00 64 करोड़ का मुख्य मार्ग, 12 करोड़ की प्रकाश व्यवस्था, 14 करोड़ का ठगड़ा बांध, 16 करोड़ का शंकर नाला, 12 करोड़ से तालाब संवर्धन, अधोसंरचना में 19 करोड़ की राशि से काम हो रहे है। विपक्ष के पेट मे सिर्फ सत्ता खोने का दर्द है। हम जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों में लगातार जुटे हुए हैं।आने वाला समय कांग्रेस का है हम जनता के प्रति जवाबदेह हैं। राजनीति और विपक्ष के लिए नहीं।

Hindi News / Durg / डबल इंजन पर महापौर धीरज बाकलीवाल का पलटवार, बोले-जितने इंजन, विकास का पहिया उतनी ही तेजी से घूमता है

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.