Read more: आयुर्वेदिक चूर्ण में एलोपैथिक दवाई मिलाकर हर महीने बेचते थे लोगों को, ड्रग विभाग ने जांचा सैंपल तो उड़ गए होश …. उद्यान की जगह बिल्डिंग
निगम प्रशासन ने कृष्णा एजुकेशन सोसाइटी नेहरू नगर को शर्तों पर 22 अगस्त 2003 को ग्राम जुनवानी में कुल 95999 वर्ग फीट जमीन आवंटित की गई थी। शर्त के मुताबिक उक्त जमीन का उद्यान के रूप में इस्तेमाल कर सकते थे। सोसाइटी ने गलत जानकारी दे जमीन पर 30 नवंबर 2007 में बिल्डिंग बना दिया।
निगम प्रशासन ने कृष्णा एजुकेशन सोसाइटी नेहरू नगर को शर्तों पर 22 अगस्त 2003 को ग्राम जुनवानी में कुल 95999 वर्ग फीट जमीन आवंटित की गई थी। शर्त के मुताबिक उक्त जमीन का उद्यान के रूप में इस्तेमाल कर सकते थे। सोसाइटी ने गलत जानकारी दे जमीन पर 30 नवंबर 2007 में बिल्डिंग बना दिया।
Read more: कॉलेज स्टूडेंट रेस्टोरेंट में कर रहे थे गंदा काम, अचानक पुलिस की पड़ गई रेड, मच गई अफरा-तफरी…. कलेक्टर से शिकायत
सितंबर 2012 में अधिकारियों की मिली भगत से अतिरिक्त निर्माण का नियमितीकरण भी करवा लिया। वैशाली नगर निवासी रवि शर्मा ने कलेक्टर से शिकायत की थी। निगम से जांच प्रतिवेदन मंगाया। आवंटित पट्टे की शर्तों का उल्लंघन पाया गया। कलेक्टर ने पट्टा निरस्त करने की अनुंशसा की।
सितंबर 2012 में अधिकारियों की मिली भगत से अतिरिक्त निर्माण का नियमितीकरण भी करवा लिया। वैशाली नगर निवासी रवि शर्मा ने कलेक्टर से शिकायत की थी। निगम से जांच प्रतिवेदन मंगाया। आवंटित पट्टे की शर्तों का उल्लंघन पाया गया। कलेक्टर ने पट्टा निरस्त करने की अनुंशसा की।