यह भी पढ़ें: Kolkata Rape Murder Case: डॉक्टरों की हड़ताल का प्रदेश में व्यापक असर, OPD ठप रही…भटकते रहे हजारों मरीज इस दौरान जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार पाध्ये, अलका बाघमार, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी मौजूद थे। जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। ऐसी घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति समाज का हिस्सा नहीं हो सकता।
महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी ने कहा कि ऐसे अपराधी कि अगर मौत की सजा भी दी जाए तो कम है। कैंडल रैली में राजा महोबिया, रजनीश श्रीवास्तव, गायत्री वर्मा, जयश्री राजपूत, रूपेश्वरी साहू, नीतू श्रीवास्तव, अनुसूया साहू, मंजू पांडे, चंद्रिका रानी साहू, संतोषी साहू, ममता देवांगन, शालिनी दिल्लीवार, झरना वर्मा, मौसमी ताम्रकार, शीतल जांगिड़, कुमारी साहू, चमेली साहू, चंपा साहू, विद्या नामदेव, शारदा गोटे, सीमा तिडके, ज्योति नामदेव मौजूद थीं।