दरअसल, यह मामला दुर्ग के ग्राम पंचायत पौहा के आश्रित ग्राम भैसबोड़ का है। इसी गांव में रहने वाले किसान चंदू चंद्राकर के घर में शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर में पहले एक सांप निकला, फिर दूसरा कुछ देर बाद ही तीसरा और फिर अनगिनत सांप निकलने लगे। एक के बाद एक इतने सांपों को निकलता देख परिवार के लोग सन्न रह गए।
यह खबर जंगल की आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। एक साथ इतने सांप निकलने की खबर मिलते ही एक ओर लोग डरे हुए थे तो कुछ इस नजारे को देखने के लिए किसान के घर की ओर निकल पड़े। देखते-देखते किसान के घर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन जब रात होने लगी तो सभी लोग अपने-अपने घर चले गए। उसके बाद किसान का परिवार रात भर सांप की दहशत में सारी रात जाग के गुजार दी।
सुबह होते ही किसान ने नोवा नेचर की टीम को बुलाया और बताया कि घर में तीन दर्जन से अधिक सांप निकल चुके हैं। नोवा नेचर ने जब पूरे घर में अपनी नजर दौड़ाई। उनकी नजर मकान के पुराने दीवार पर जा टिकी। स्नेक कैचर की टीम ने वह दीवार को ढहाने की बात कही। लोगों ने दीवार को गिराया तो उसमे सैकड़ों सांप देख कर सभी की आंख खुली की खुली रह गई।
स्नेक कैचर की टीम ने करीब तीन दर्जन जहरीले सांपों (King Cobra) और सैकड़ों अंडों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। सैकड़ों सांपों के एक साथ निकलने की घटना से पूरा परिवार अब तक दहशत में है। इस घर से इतने सांप निकलने के बाद से परिवार के लोग अभी तक दहशत में हैं।
King Cobra से जुड़ी खबरें यहां पढ़िए Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर या Download करें patrika Hindi News App.