दुर्ग

ITI Notification : इस डेट में जारी होगी मेरिट लिस्ट….. तैयार रखें यह दस्तावेज

ITI Notification : भिलाई पावर हाउस और दुर्ग सरकारी आईटीआई में प्रवेश के लिए इस साल सिर्फ 11 दिनों का समय दिया गया है।

दुर्गJun 04, 2023 / 04:37 pm

Rajesh Lahoti

ITI Notification : इस डेट में जारी होगी मेरिट लिस्ट….. तैयार रखें यह दस्तावेज

ITI Notification : भिलाई पावर हाउस और दुर्ग सरकारी आईटीआई में प्रवेश के लिए इस साल सिर्फ 11 दिनों का समय दिया गया है। आवेदन 1 जून से शुरू हो चुके हैं, जिसमेें सबसे अधिक आवेदक इलेक्ट्रिशियन, कोपा और फीटर जैसी ब्रांच चाहते हैं। वहीं सबसे कम आवेदन कारपेंटर और मशीनिस्ट ग्राइंडर जैसे ट्रेड के लिए हैं।
इन दोनों ट्रेड में प्रवेश का कम रुझान देखते हुए इन्हें अगले साल से बंद किया जा सकता है। इस संबंध में आईटीआई प्रबंधन ने प्रशिक्षण संचालनालय को पत्र लिखा है। यह पहली मर्तबा है जब आईटीआई में प्रवेश आवेदन करने छात्रों को हफ्तों का भी समय नहीं दिया गया। तीन दिन गुजर चुके हैं और आवेदक अभी भी ट्रेड के चयन को लेकर कन्फ्यूज हैं। (CG Bhilai ITI) पावर हाउस आईटीआई में 20 ट्रेड संचालित हैं, जिनमें से 8 ट्रेड में प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों के बीच जबरदस्त कॉम्पीटिशन हर साल होता है।
यह भी पढ़ें

कैंसर सर्वाईवर डे : कैंसर से लड़ते-लड़ते हो गया था कोविड, फिर भी नहीं हारी हिम्मत, अब दूसरों को करते है प्रेरित

क्या है उम्र सीमा

ड्राइवर कम मैकेनिक ट्रेड में आवेदक की न्यूनतम आयु 1 अगस्त 2023 को 18 वर्ष एवं शेष व्यवसायों के लिए 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। उच्चतम आयु सीमा का बंधन नहीं है।
आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदक अपनी रुचि और रोजगार की संभावना को देखते हुए ट्रेड का चयन करें। काउंसलिंग से प्रवेश दिया जा रहा है। मेरिट सूची 15 जून को आएगी।
टीएस तंवरप्राचार्य, पावर हाउस आईटीआई

यह भी पढ़ें

तेज रफ़्तार कार की चपेट में आए दंपत्ति ने तोड़ा दम, आक्रोशित ग्रामीण बैठे धरने पर

जल्दी करें, समय कम

छत्तीसगढ़ स्थित शासकीय आईटीआई में संचालित एनसीवीटी/ एससीवीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आवेदक स्वयं या छत्तीसगढ़ स्थित किसी भी लोक सेवा केन्द्र (च्वाइस सेंटर) के माध्यम से संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण की वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in के “ऑन लाइन एप्लिकेशन 2023 पर क्लिक कर (CG Bhilai News) अपना आवेदन पंजीयन कर प्रवेश का व्यवसाय चयन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

पर्यावरण संरक्षण : युवाओं की मेहनत रंग लाई, इस तरह जंगलों में आग लगनी हो गई बंद

काउंसलिंग शेड्यूल

ऑनलाइन फॉर्म सीजी चिप्स के जरिए भरे जा रहे हैं। 11 जून तक फार्म भरने के बाद चिप्स 15 जून को अपने पोर्टल पर पहली मेरिट सूची का प्रकाशन करेगा। जिन आवेदकों का नाम सूची में आ जाएगा, उन सभी को 16 से 19 जून तक संस्था पहुंचकर प्रवेश लेना होगा। (Durg News Update) फिर 24 जून को चिप्स दूसरी मेरिट सूची डिस्प्ले करेगा। कुल मिलाकर 7 चरणों की काउंसलिंग होगी, जिसमें 31 अगस्त तक आईटीआई में प्रवेश मिलेंगे। विशेष जाति वर्ग के लिए पंजीयन शुल्क 50 रुपए रखा गया है, वहीं सामान्य श्रेणी के विद्यार्थी 60 रुपए चुकाएंगे। (Durg News Today) इस साल आवेदन के शुल्क में 10 रुपए की वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़ें

Balasor Train Accident : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा – रेल मंत्री तत्काल दें इस्तीफा

तैयार रखें यह दस्तावेज

अंकसूची 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं व अन्य (यदि हो तो), आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस, परिचय पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार पंजीयन, (CG News Update) मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जाति सत्यापन जन्म प्रमाण पत्र आदि तैयार कर लें।

Hindi News / Durg / ITI Notification : इस डेट में जारी होगी मेरिट लिस्ट….. तैयार रखें यह दस्तावेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.