दुर्ग

एसपी का बेटा बन बैंक मैनेजर के लड़के के साथ किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर वसूला 90 हजार

पीड़ित ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की है पीड़ित ने पुलिस को साड़ी घटना बताते हुए कहा है की अप्रैल से अबतक छः बार में उसने 90 हजार रुपये उन्हें दिए हैं । पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है

दुर्गNov 08, 2019 / 07:34 pm

Karunakant Chaubey

दुर्ग. एक निजी बैंक के चीफ मैनेजर के बेटे का अपहरण कर खुद को एसपी का बेटा बताने वाले एक लड़के ने घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। इस दौरान उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे जम कर पीटा और ब्लैकमेल करने के लिए घटना की वीडियो भी बना ली।

इस आदमी से इतना नाराज था हत्यारा कि पहले उसका गुप्तांग काटा और फिर पेट्रोल छिड़क कर फूंक डाला

जानकारी के अनुसार शहर के ही एक बैंक मैनेजर के बेटे को 8 महीने पहले एक लड़के का फ़ोन आया। फ़ोन पर उससे दोस्ती करने की बात कहकर उसे उसके घर के नीचे बुलाया। नीचे चार लड़के उसका इन्तजार कर रहे थे। उन्होंने अपना परिचय देकर उससे दोस्ती कर ली।

सूदखोरों ने कहा पैसे चुकाओ या फिर बिस्तर में आओ, महिला ने शिकायत की तो एसपी ने कहा- आप तो मस्त दिखती और बोलती हो…

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उन्होंने फिर पैसों की मांग कर दी। मजबूरन पीड़ित उन्हें घर में रखे रुहोये देने लगा। पीड़ित के अनुसार उसने अबतक 90 हजार रुपये दिए हैं। जब उसने और पैसे देने से इंकार कर दिया तो वो उसके घर आये और पैसों की मांग कर पिटाई कर दी।

बॉयफ्रेंड को जन्मदिन पर स्पोर्ट बाइक दिलाने के लिए गर्लफ्रेंड ने अपने ही घर में डाला डाका, गिरफ्तार

पीड़ित ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की है पीड़ित ने पुलिस को साड़ी घटना बताते हुए कहा है की अप्रैल से अबतक छः बार में उसने 90 हजार रुपये उन्हें दिए हैं । पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है।

ये भी पढ़ें: मायके जाने से इतना नाराज हुआ पति कि ससुराल जाकर दांत से काट डाली पत्नी की नाक

Hindi News / Durg / एसपी का बेटा बन बैंक मैनेजर के लड़के के साथ किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर वसूला 90 हजार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.