दुर्ग

स्कूली बच्चों ने लिया संकल्प: घर में बैठाएंगे मिट्टी की प्रतिमा

हम इस बार बाहर से खरीदकर नहीं बल्कि खुद की बनाई गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना करेंगे। यह संकल्प स्कूल के बच्चों ने लिया।

दुर्गAug 23, 2017 / 08:02 pm

Satya Narayan Shukla

भिलाई. हम इस बार बाहर से खरीदकर नहीं बल्कि खुद की बनाई गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना करेंगे। यह संकल्प खासला स्कूल दुर्ग के बच्चों ने लिया। पत्रिका के अभियान ‘ घर में बनाए मिट्टी के गणेश Óके तहत खालसा स्कूल दुर्ग में मिट्टी के गणेश जी की मूर्ति बनाना सिखाया गया। ट्रेनर कृष्णा चौधरी ने बच्चों को मिट्टी से कई तरह की गणेश प्रतिमा बनाना सिखाया। बच्चों ने भी उनसे मूर्ति की बारीकियां सीखी और अपने लिए एक मूर्ति तैयार की। यहां करीब सौ से अधिक बच्चों ने खुद के लिए प्रतिमा तैयार की। पहली बार मूर्ति बनाकर बच्चे काफी खुश नजर आए।
अलग-अलग तरह की मूर्ति बनाना सीखा

उन्होंने करीब चार तरह की अलग-अलग तरह की मूर्ति बनाना सीखा। इस मौके पर प्राचार्य रेखा तिवारी, उप प्राचार्य के ढांढ एवं शिक्षकों ने उनका हौसला बढ़ाया। प्राचार्य रेखा तिवारी ने कहा कि पर्यावरण की चिंता करना हम सभी की जिम्मेदारी है और पत्रिका इसमें अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहा है। बच्चों अब खुद की बनाई प्रतिमा की स्थापना करेंगे तो उन्हें भी प्रकृति का मोल समझ आएगा।
बच्चों ने दिखाया क्रिएशन

ट्रेनर कृष्णा चौधरी ने पहले बच्चों को मिट्टी से मूर्ति बनाने के तरीके बताए। जिसमें पहले बॉडी पोश्चर, फिर हाथ और पैर और आखिर में सूंढ़ बनाना सीखा। कई बच्चे ऐसे थे जिन्होंने एक बार में ही बेहतर मूर्ति तैयार कर दी तो कई ने अपनी बनाई मूर्ति में क्रिएटीविटी दिखाई। लड़कियों के मुकाबले लड़कों ने काफी खूबसूरत प्रतिमा बनाई।
पहली बार छुई गीली मिट्टी

इस वर्कशॉप में अधिकांश बच्चे ऐसे थे जिन्होंने पहली बार गीली मिट्टी को हाथ लगाया। वे खुश थे कि उन्होंने अपने हाथो से कुछ खास बनाया। सभी अपनी बनाई प्रतिमा साथ लेकर गए और उन्होंने ‘ पत्रिकाÓ से वादा किया कि वे इसे घर पर स्थापित करेंगे। अर्जिता, आरती, संजना, वंशका गोविंदानी, अमृतपाल सैनी, जसविंदर कौर ने बताया कि उन्होंने सुना तो था कि घर पर ही आसानी से मिट्टी के गणेश जी बना सकते हैं,लेकिन यहां जब इसे बनाना सिखाया तो हमें काफी आसान लगा।
मुल्तानी मिट्टी से भी प्रतिमा

ट्रेनर कृष्णा चौधरी ने बताया कि मिट्टी तो सबसे पवित्र माना जाता है,लेकिन मुल्तानी मिट्टी, गंगाजल, हल्दी के मिश्रण से भी शुद्ध प्रतिमा बनाई जा सकती है। यह प्रतिमा इतनी पक्की होती है जल्दी नहीं टूटती। इसलिए लोग इसकी स्थापना के बाद विसर्जन के लिए केवल वे एक बार पानी में डूबो कर वापस उसे बाहर निकाल लेते हैं और घर पर सालभर उसे रखते हैं।
बॉक्स
आज आईएनआईएफडी में
पत्रिका की पहल पर सिविक सेंटर स्थित आईएनआईएफडी सेंटर में पत्रिका की ओर से कृष्णा चौधरी मिट्टी की प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण देंगी। इस मौके पर इंस्टीट्यूट के युवा सहित स्टाफ भी मिट्टी की प्रतिमा बनाना सीखेगा।
 

Hindi News / Durg / स्कूली बच्चों ने लिया संकल्प: घर में बैठाएंगे मिट्टी की प्रतिमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.