14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार की जय हो, करोड़ों की सड़क, पाइप लाइन बिछाने खोदी अब गड्ढे पाटने में कमीशन का बड़ा खेल

पाइप लाइन बिछाने वाली ठेका कंपनी से इन सड़कों की मरम्मत भी कराई जाना है, लेकिन सड़कों की मरम्मत के नाम पर गड्ढों में मुरुम व कांक्रीट के टुकड़े भरकर छोड़ा जा रहा है।

2 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Oct 15, 2018

patrika

सरकार की जय हो, करोड़ों की सड़क पाइप लाइन बिछाने खोदी अब गड्ढे पाटने में कमीशन का बड़ा खेल

दुर्ग. अमृत मिशन के पाइप लाइन बिछाने में गड़बड़ी की शिकायत सामने आई है। नगर निगम द्वारा जिन सड़कों को लाखों रुपए खर्चकर सीमेंटीकृत कराया गया है, उन्हें अब खोदकर अमृत मिशन की पेयजल पाइप लाइन बिछाई जा रही है। खास बात यह है कि पाइप लाइन बिछाने वाली ठेका कंपनी से इन सड़कों की मरम्मत भी कराई जाना है, लेकिन सड़कों की मरम्मत के नाम पर गड्ढों में मुरुम व कांक्रीट के टुकड़े भरकर छोड़ा जा रहा है।

अमृत मिशन के तहत शहर के करीब 55 साल पुरानी पाइप लाइन को बदलने के साथ आउटर वार्डों में करीब 422 किमी पाइप लाइन बिछाई जानी है।इसमें 60 करोड़ खर्च करने का प्रावधान हैं। इस राशि से पाइप लाइन के लिए खुदाई के साथ खोदे गएजगहों की मर?मत का काम भी शामिल है, लेकिन निगम के अफसरों की अनदेखी के कारणठेका कंपनी सड़कों की खुदाईतो कर रही है, लेकिन गड्ढों को भरने में लापरवाही की जा रही है।

नहीं हो रही मॉनिटरिंग
नगर निगम के अधिकारियों से लेकर कर्मचारी पिछले डेढ़ माह से व्यस्त हैं। पहले डेंगू नियंत्रणअभियान चला और कर्मचारियों को चुनाव में ड्यूटी लगा दी गईहै। इसके चलते करीब डेढ़ महीने से पाइप लाइन बिछाने के काम की मॉनिटरिंग नहीं हो रही।

गड्ढे में भी खेल की शिकायत
पाइप बिछाने के लिएखोदे जा रहे गड्ढ़ों को लेकर शिकायत आई है। टेंडर शर्त के मुताबिक पाइप कम से कम एक मीटर गहरा खोदकर बिछाई जानी है, लेकिन अधिकतर जगहों पर एक से डेढ़ फीट में ही पाइप लाइन डालकर खानापूर्ति की जा रही है। बोरसी के मीनाक्षी नगर में इसी तरह 18 लाख की नई सड़क की खुदाईकर दी गई। यह सड़क करीब छह महीनें पहले ही सांसद निधि से बनाई गई गई थी। पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क को मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया।

गिरधारी नगर में महीनों से गड्ढे
सिकोला व गिरधारी नगर में भी पाइप लाइन बिछाई जा रही है। यहां भी इसी तरह सड़कें खोद दी गईहै। गिरधारी नगर के कायस्थ पारा में गली का सीमेंटीकरणउखाड़ दिया गया है।यहां काम पूरा होने के बाद भी मरम्मत नहीं कराई जा रही। लोककर्म प्रभारी दिनेश देवांगन ने बताया कि पेयजल सप्लाई के लिएपाइप लाइन का काम भी महत्वपूर्ण है। जिन सड़कों को खोदी जा रही है, उनकी मरम्मत भी कराईजाएगी। संबंधित ठेकेदार को तलब कर इसके लिए कहा गया है।