जाट आंदोलनकारियों पर काबू पाने में उलझी हरियाणा पुलिस तथा सेना की कार्रवाई के चलते रोहतक व झज्जर में आंसू गैस के गोले खत्म हो गए हैं। दोनों शहरों में चंडीगढ़ मुख्यालय तथा दिल्ली से असलाह भेजे जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक वाई.पी.सिंघल तथा गृहसचिव पी.के.दास ने पत्रकारों से बातचीत में किया।
प्रदेश के दोनों प्रमुख अधिकारियों ने शनिवार की रात प्रदेशभर में चलाए गए विशेष आप्रेशन को सफल करार देते हुए कहा कि पूरे हरियाणा में चलाए गए आप्रेशन के दौरान आंदोलनकारियों के 45 नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तक राज्य के विभिन्न पुलिस थानों में 191 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। कल के मुकाबले आज हिंसा में कमी आई है।
डीजीपी ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 150 घायल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता दिल्ली में पानी सप्लाई की बहाली करवाना है। उसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर एक को खुलवाया जाएगा। डीजीपी ने बताया सेना की टुकडिय़ों को मूनक नहर तथा दिल्ली से सटे हरियाणा के इलाकों में तैनात कर दिया गया है। सोमवार सुबह तक दिल्ली की पानी सप्लाई सुचारू बना दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि हरियाणा का प्रशासन लगातार सेना प्रमुख, आई.बी. प्रमुख, रक्षा सचिव के साथ वीडियो कांफ्रैंसिंग कर रहा है। आज सुबह भी उक्त अधिकारियों से बातचीत हुई है। केंद्र से अब तक हरियाणा में सेना की 49 कंपनियां अलाट की गई हैं। जिनमें से 39 हरियाणा में पहुंच चुकी हैं। 24 कंपनियों की विभिन्न जिलों में तैनाती की जा चुकी है। दस कंपनियों को दिल्ली से हवाई मार्ग के रास्ते हरियाणा में पहुंचाया जा रहा है।
Hindi News / 71 Years 71 Stories / जाट आंदोलनः रोहतक-झज्जर में आंसू गैस के गोले खत्म