scriptकोविड अस्पताल में मरीज की मौत, शव बदलने और घटिया खाने की शिकायत के बाद कलेक्टर ने किया अस्पताल प्रबंधन को तलब | Durg Collector asked covid Hospital Management to improve the system | Patrika News
दुर्ग

कोविड अस्पताल में मरीज की मौत, शव बदलने और घटिया खाने की शिकायत के बाद कलेक्टर ने किया अस्पताल प्रबंधन को तलब

समय पर इलाज उपलब्ध नहीं कराए जाने से मरीज की मौत, शव बदल दिए जाने और मरीजों को घटिया खाना परोसने जाने के खुलासे के बाद कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने शनिवार को शंकराचार्य अस्पताल प्रबंधन को तलब किया। (chhattisgarh coronavirus update)

दुर्गSep 06, 2020 / 11:08 am

Dakshi Sahu

कोविड अस्पताल में मरीज की मौत, शव बदलने और घटिया खाने की शिकायत के बाद कलेक्टर ने किया अस्पताल प्रबंधन को तलब

कोविड अस्पताल में मरीज की मौत, शव बदलने और घटिया खाने की शिकायत के बाद कलेक्टर ने किया अस्पताल प्रबंधन को तलब

दुर्ग. समय पर इलाज उपलब्ध नहीं कराए जाने से मरीज की मौत, शव बदल दिए जाने और मरीजों को घटिया खाना परोसने जाने के खुलासे के बाद कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने शनिवार को शंकराचार्य अस्पताल प्रबंधन को तलब किया। लापरवाहियों और शिकायतों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने मरीजों को रिस्पांस टाइम सहित तमाम व्यवस्थाओं को तत्काल सुधारने की हिदायत दी। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह भी मौजूद थे।
कलेक्टर बैठक में रिस्पांस टाइम को लेकर लापरवाही पर बहुत नाराज थे। उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में लगे कोविड वारियर्स मरीजों की नियमित अंतराल पर बेसिक जांच करते रहें। ऑक्सीजन सपोर्ट की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करें। यदि किसी अन्य तरह की जटिलताएं दिखे तो हायर सेंटर में रेफर करने की कार्रवाई करें। साफ-सफाई को लेकर शिकायतों पर कलेक्टर ने कहा कि मॉनिटरिंग बेहद जरूरी है।
टॉयलेट की नियमित अंतराल में सफाई, फ्लोर सैनिटीजशन के कार्य की मॉनिटरिंग जरूरी है। मरीजों के पीछे नर्सिंग स्टाफ पर्याप्त होने चाहिए ताकि मरीजों को राहत मिलती रहे। कलेक्टर ने कहा कि मॉनिटरिंग जितनी अच्छी होगी और समन्वय जितना अच्छा होगा। रिकवरी रेट उतना ही अच्छा होगा। उन्होंने भोजन की व्यवस्था की विशेष मॉनिटरिंग करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाना रिच प्रोटीन डाइट होना चाहिए। साथ ही रोज इसकी गुणवत्ता का निरीक्षण करें।
यहां ध्यान देना है जरूरी
कलेक्टर के निर्देश का क्या पालन हो रहा है, यह देखने के लिए मौके पर जाकर जायजा लेना जरूरी है। यह जिम्मेदारी जब तक तय नहीं की जाती, तब तक व्यवस्था में सुधार होना आसान नहीं है। मौके पर जायजा लिया जाना चाहिए कि सैनिटाइजेशन करने के लिए मौके पर दवा व मशीन मौजूद है या नहीं। हॉस्पिटल में दाखिल मरीज कह रहे हैं कि एक बेड में जब किसी मरीज की मौत होती है, तो उस बेड में एक नई झिल्ली बिछा देते हैं, मौके पर सैनिटाइजेशन नहीं किया जा रहा है।

Hindi News / Durg / कोविड अस्पताल में मरीज की मौत, शव बदलने और घटिया खाने की शिकायत के बाद कलेक्टर ने किया अस्पताल प्रबंधन को तलब

ट्रेंडिंग वीडियो