3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यू-ट्यूब पर एक साल में ढाई लाख बार “भिलाई” की खोज

एक क्लिक पर लाखों वीडियो का संग्रह हाजिर करने वाली साइट यूट्यूब पर स्टील सिटी भिलाई को एक साल में ढाई लाख बार सर्च किया गया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chandu Nirmalkar

Nov 30, 2015

BSP map

BSP map

मोहम्मद जावेद.
दुर्ग.
एक क्लिक पर लाखों वीडियो का संग्रह हाजिर करने वाली साइट यूट्यूब पर स्टील सिटी भिलाई को एक साल में ढाई लाख बार सर्च किया गया है। यह आंकड़ा प्रदेश के अन्य शहरों की तुलना में कई ज्यादा गुना ज्यादा है। यहां से जाकर विदेशों में बसे लोगों के दिलों में यह शहर अब भी है। तेजी से बदल रहे शहर को जानने और यहां की गतिविधियों से जुड़े रहने के लिए इस वीडियो साइट का सहारा लेते नजर आए। दुनिया के कोने-कोने में बसे यहां के लोगों ने अपनी यादों को भी साझा किए। स्कूल के दिन की धमाचौकड़ी से लेकर मैत्रीबाग की फिजा सबकुछ उनके दिलो-दिमाग में तरोताजा है।


डॉक्युमेंट्री देख रहा विश्व

इस्पात नगरी पर बनाई गई डॉक्युमेंट्री फिल्में सबसे ज्यादा सर्च की गई हैं। फिल्मों में आधुनिकता की ओर बढ़ रहे शहर को बताया गया है। आईआईटी जैसी परीक्षाओं में अक्सर टॉप-10 में रहने वाले भिलाई के छात्रों को जानने के लिए भी युवा यूट्यूब को सब्सक्राइब कर रहे हैं।


कविताओं से जाहिर की भावना

भिलाई बहुत याद आता है मुझे तू... कविता की पंक्तियां अमरीका में बसे बिजनेसमैन पपिहा नंदी की है, जिन्होंने स्कूल की यादें, तालपुरी में गणपति विसर्जन का जिक्र किया है। सेक्टर-10 सीनियर सेकंडरी स्कूल की 1988 बैच रीना यादव अब कनाडा में हैं और वह सोशल नेटवर्क और यूट्यूब पर यहां की गतिविधियों पर नजर रखती हैं।

ये भी पढ़ें

image