भिलाई बहुत याद आता है मुझे तू... कविता की पंक्तियां अमरीका में बसे बिजनेसमैन पपिहा नंदी की है, जिन्होंने स्कूल की यादें, तालपुरी में गणपति विसर्जन का जिक्र किया है। सेक्टर-10 सीनियर सेकंडरी स्कूल की 1988 बैच रीना यादव अब कनाडा में हैं और वह सोशल नेटवर्क और यूट्यूब पर यहां की गतिविधियों पर नजर रखती हैं।