दुर्ग

CG News: स्वच्छ भारत मिशन के तहत मिला सम्मान, छत्तीसगढ़ का पहला ओडीएफ प्लस मॉडल जिला बना दुर्ग

CG News: जनपद पंचायत दुर्ग, धमधा व पाटन के ओडीएफ. प्लस मॉडल विकासखंड घोषणा के साथ सम्पूर्ण जिला ओडीएफ प्लस मॉडल जिला घोषित किया गया।

दुर्गOct 04, 2024 / 12:42 pm

Love Sonkar

CG News: स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले को राज्य का प्रथम ओडीएफ प्लस मॉडल जिला घोषित किया गया है। ओडीएफ. प्लस मॉडल जिला घोषित होने पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को स्वच्छ भारत दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम में नई दिल्ली आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश से 11 अन्य प्रतिभागी शामिल हुए। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया।
यह भी पढ़ें: CG Green Summit: छत्तीसगढ़ का पहला हरित शिखर सम्मेलन का शुभारंभ, CM साय ने इसे बताया दुनिया की सबसे बड़ी चुनौती…

इस तरह किया गया मूल्यांकन

ग्रामों के ओडीएफ. प्लस मॉडल स्व-घोषणा पश्चात् विकासखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय गठित दल द्वारा सभी गांव का सत्यापन कराया गया। इसके बाद वाटरएड एवं समर्थन संस्था द्वारा तृतीय पक्ष सत्यापन के लिए 10 प्रतिशत ग्रामों का रेण्डम सत्यापन कराया गया है। इस प्रकार जनपद पंचायत दुर्ग, धमधा व पाटन के ओडीएफ. प्लस मॉडल विकासखंड घोषणा के साथ सम्पूर्ण जिला ओडीएफ प्लस मॉडल जिला घोषित किया गया।
जिले में 300 ग्राम पंचायतें व 381 ग्राम है। सभी ग्रामों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसके अंतर्गत जैविक अपशिष्ट के लिए नॉडेप, वर्मी का निर्माण किया गया है। वहीं अजैविक अपशिष्ट के प्रबंधन के लिए सेग्रीगेशन वर्कशेड, घर-घर कचरा एकत्रीकरण के लिए ट्रायसायकल, प्रत्येक गांव में स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह को संलग्न किया गया है।
ग्रे-वाटर मैनेजमेंट के लिए सभी गांव के सार्वजनिक स्थानों, शाला एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में सोकपिट, किचन गार्डन का निर्माण किया गया है। ग्राम की ऐसे नाली जहां अपशिष्ट जल तालाब या अन्य जल स्त्रोतों में जा रहा है, वहां त्री-स्तरीय जल शुद्धिकरण इकाई का निर्माण किया गया है। ब्लैक-वाटर मैनेजमेंट के लिए जिले में 5 फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया गया है। सभी ग्रामों में सामुदायिक शौचालयों की व्यवस्था है।

Hindi News / Durg / CG News: स्वच्छ भारत मिशन के तहत मिला सम्मान, छत्तीसगढ़ का पहला ओडीएफ प्लस मॉडल जिला बना दुर्ग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.