यह भी पढ़ें: CG News: निगम का कमाल, बांध के अंदर बनवा दिया अमृत सरोवर, समतल सतह खोदकर बना दिया खाई… पुलगांव नाले में एक्सपायर दवाइयों के जखीरा डंप होने का खुलासा आम आदमी पार्टी के नेताओ ने मंगलवार को किया। आप नेता लोकसभा अध्यक्ष डॉ. एसके अग्रवाल व प्रदेश अध्यक्ष आरटीआई विंग मेहरबान सिंह ने बताया कि एक दिन पहले पुलगांव नाले में पानी के भीतर दवाइयों के पड़े होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद आप नेताओ की टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इसमें बड़ी मात्रा में एक्सपायर दवाइयां मिली। जांच में पानी के भीतर भी बड़ी संख्या में दवाइयां पाई गई। नेताओं ने बताया कि प्रथम दृष्टया दवाइयां कई दिनों से डंप होने की स्थिति दिख रही है। इससे इनके पानी में घुलने की आशंका भी दिख रही है।
Durg News: कलेक्टर और थाना प्रभारी से की शिकायत
आप नेताओं ने जांच के बाद इसकी शिकायत कलेक्टर से की। आप नेताओं ने इसे जनस्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक करार देते हुए जांच और इसके लिए जिमेदार लोगों पर सत कार्रवाई की मांग की। नेताओं ने मामले को लेकर पुलगांव थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं डॉ. अग्रवाल ने बताया कि जांच में जानकारी आई कि जलाराम वाटिका के पास दुर्ग निगम द्वारा कचरा को लाकर डंप किया जा रहा है। उसके बाद ट्रक के माध्यम से वेस्ट को अन्य जगह भेजा जा रहा है। जब आम आदमी पार्टी ने एसएलआर सेंटर का निरीक्षण किया तो देखा कि पुलगांव नाला जो आगे जाकर नदी में मिलता है, इसमें एक्सपायरी दवाइयां पड़ी है। इस पानी को फिल्टर कर पूरे शहर को सप्लाई की जाती है।