दुर्ग

पाटन की गरमाएगी राजनीति, चुनाव के बाद पहली बार ऐसा जब सीएम भूपेश बघेल और सांसद विजय बघेल होंगे आमने-आसने

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सांसद विजय बघेल की राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के लिए विख्यात पाटन की राजनीतिक फिजा सोमवार को फिर बेहद गर्म रहने वाली है। चुनाव के बाद पहली बार ऐसा होगा जब दोनों दिग्गज एक ही दिन और एक ही समय पाटन में अलग-अलग इलाकों में होंगे। ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी भी स्वाभाविक है।

दुर्गDec 25, 2022 / 10:32 pm

Hemant Kapoor

सीएम भूपेश बघेल घासीदास जयंती कार्यक्रम होंगे शामिल, सांसद की अगुवाई में भाजपाई विरोध में देंगे धरना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को दक्षिण पाटन के गांवों में गुरू घासीदास जयंती समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहीं भाजपाई सांसद विजय बघेल की अगुवाई में मध्य पाटन सबसे बड़े ग्राम सेलूद में कांग्रेस भगाओ देश बचाओ अभियान के तहत प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना सभा करेंगे। पाटन की राजनीति में कभी कदमताल करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सांसद विजय बघेल अब घोर प्रतिद्वंद्वी हैं। प्रतिद्वंद्विता के बीच दोनों ने बड़े राजनीतिक मुकाम भी हासिल कर लिए हैं, लेकिन तल्खी कम होने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में दोनों आमने-सामने हों और कुछ अप्रत्याशित या तल्ख बयानबाजी न हो ऐसा कम ही होता है। सोमवार को ऐसे ही हालात की संभावना है। सीएम भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री और विजय बघेल के सांसद बनने के बाद यह पहला अवसर होगा, जब दोनों एक साथ पाटन विधानसभा क्षेत्र में बड़े आयोजन में इस तरह आमने-सामने होंगे।

जून में ऐन मौके पर टल गया था सामना
इससे पहले जून में भी इसी तरह के कार्यक्रमों के चलते सीएम भूपेश बघेल और सांसद विजय बघेल के आमने-सामने की स्थिति बन गई थी। तब सीएम भूपेश बघेल पाटन में सत्याग्रह करने पहुंचे थे। वहीं सांसद विजय बघेल बेदखली का विरोध कर रहे व्यापारियों के धरना आंदोलन में शामिल होने वाले थे। इस दौरान दोनों तरफ से जबरदस्त तैयारी की गई थी, लेकिन ऐन मौके पर व्यापारियों ने आंदोलन वापस ले लिया था। इससे मामला टल गया था।

नेताओं से ज्यादा समर्थक मूड में
दोनों नेताओं की पाटन में एक साथ मौजूदगी को देखते हुए दोनों दल के समर्थक भी कोई कसर नहीं छोडऩे के मूड में दिख रहे हैं। सीएम की मौजूदगी के चलते जहां कांग्रेसी उत्साहित हैं। वहीं सांसद विजय के साथ प्रदेश के कई दिग्गज नेता सेलूद पहुंचेंगे ऐसे में भाजपाई भी ताकत झोकने में कसर नहीं छोड़ रहे। भाजपा नेताओं ने बकायदा बैनर पोस्टर इलाके को पाट दिया है। बताया जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल शोक के कार्यक्रम में सेलूद भी जाएंगे।

प्रशासनिक अमले की बढ़ी धुकधुकी
दोनों दिग्गज नेताओं के एक साथ पाटन में मौजूदगी ने प्रशासनिक अमले की धुकधुकी बढ़ा दी है। इस दौरान मामूली चूक भी प्रशासनिक अमले के लिए मुसीबत का कारण बन सकती है, लिहाजा अधिकारी बेहद सतर्कता से काम कर रहे हैं। तमाम आला अधिकारी रविवार को कई बार सीएम की सभाओं और सांसद के धरना स्थल का जायजा लेने पहुंचे। दोनों नेताओं के सेलूद में संभावित आमने-सामने की स्थिति से बचने सीएम भूपेश बघेल को सेलूद में शोक कार्यक्रम के बाद पतोरा के लिए मानिकचौरी मार्ग से लाए जाने की तैयारी की सूचना है।

Hindi News / Durg / पाटन की गरमाएगी राजनीति, चुनाव के बाद पहली बार ऐसा जब सीएम भूपेश बघेल और सांसद विजय बघेल होंगे आमने-आसने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.