scriptCG Politcs: भाजपा सांसद ने की कर्मचारी को DA देने की मांग, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कहा अभी जनता के पास जाना है… | CG Politcs: BJP MP demanded to give DA to the employee | Patrika News
दुर्ग

CG Politcs: भाजपा सांसद ने की कर्मचारी को DA देने की मांग, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कहा अभी जनता के पास जाना है…

CG Politics: पत्र में कहा कि, सरकार अपने घोषणापत्र में किए वादे को पूरा करे। अभी जनता के पास जाना है। सांसद ने पत्र में आगे लिखा है, कर्मचारियों को देय तिथि से महंगाई भत्ता, लंबित एरियर्स सहित अन्य मुद्दों का जल्द निराकरण करें।

दुर्गSep 06, 2024 / 01:25 pm

Love Sonkar

cg news cg politics news
CG Politcs: छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने की मांग दुर्ग के बीजेपी सांसद विजय बघेल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की है। पत्र में कहा कि, सरकार अपने घोषणापत्र में किए वादे को पूरा करे। अभी जनता के पास जाना है। सांसद ने पत्र में आगे लिखा है, कर्मचारियों को देय तिथि से महंगाई भत्ता, लंबित एरियर्स सहित अन्य मुद्दों का जल्द निराकरण करें।
CG Politics: कांग्रेस में बड़ा फेरबदल! निष्क्रिय नेताओं को हटाए जाएंगे पद से, जल्द होगी नई नियुक्तियां

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने उनसे इसे लेकर व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और असंतोष जताया है। सांसद ने पत्र में लिखा है, शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतन का लाभ दिया जाए। केंद्र सरकार के समान गृह भाड़ा भत्ता और मध्य प्रदेश शासन की तरह छत्तीसगढ़ के शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नकदीकरण को 240 से बढ़ाकर 300 दिन किया जाए।
cg news cg politics news
विजय बघेल ने कहा कि, 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया गया था। उन्होंने प्रदेश के हर कोने में रहने वाले लोगों से संपर्क किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन से भी मुलाकात की गई। उनकी मांगों को पूरा करने का वादा किया गया। इसके बाद इस पूरे घोषणा पत्र को मोदी की गारंटी के रूप में प्रसारित किया गया। इसलिए घोषणा पत्र का हर वादा जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए।

इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े

1. ‘पूर्व सरकार के निर्णय को साय सरकार ने पलट दिया’, जानें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने क्यों कही ये बात

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने साय सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने भूपेश प्रशासन के निर्णय का पलट दिया है। आखिर किन कारणों से कांग्रेस नेता ने कहा ऐसा..यहां पढ़े पूरी खबर
2. अरे! टेरर फंडिंग पर क्या बोल गए पूर्व CM बघेल, Video में देखिए भड़ास

बीते दिनों मोहला मानपुर से चार लोगों की गिरफ्तारी एनआईए ने की थी। चारों पर टेरर फंडिंग का आरोप था। मंगलवार को प्रदेश के पूर्व मुखिया भूपेश बघेल ने एक बार फिर बीजेपी और केंद्र सरकार को जमकर कोसा हैं। यहां पढ़े पूरी खबर

Hindi News / Durg / CG Politcs: भाजपा सांसद ने की कर्मचारी को DA देने की मांग, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कहा अभी जनता के पास जाना है…

ट्रेंडिंग वीडियो