#Soni Sori said: नक्सलियों के नाम पर मारे जा रहे ग्रामीण
नक्सलियों के नाम पर छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीणों को टारगेट कर रही है। यह लड़ाई असल में जमीन की है।
Soni Sori said: The rurals are killed in the name of Naxaly
भिलाई. नक्सलियों के नाम पर छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीणों को टारगेट कर रही है। यह लड़ाई असल में जमीन की है।सरकार उद्यमियों को गांव की जमीन दिलाना चाहती और इस वजह से ही ग्रामीणों को खत्म किया जा रहा है।
मई दिवस से सरकार के खिलाफ मुहीम
मई दिवस से प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ हमने मुहीम छेड़ा है। यह मुहिम पूरा माह अलग-अलग जिलों में चलेगा। आम आदमी पार्टी की सोनी सोरी मई दिवस पर पार्टी की ओर आयोजित धरने में भिलाई पहुंची थी। उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासियों के जमीन को हड़पना चाहती है।यही वजह है कि लगातार एक-एक गांव को निशाने पर लिया जा रहा है।
जमीन बांटी जाएगी उद्योगपतियों को
आदिवासियों की जमीन को सरकार उद्योगपतियों को बांटना चाहती है। माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर जो भी कार्रवाई चल रही है, असल में वह गांव के भोलेभाले लोगों के खिलाफ है।मुख्यमंत्री किस तरह से सरकार चला रहे हैं, इसकी हकीकत को हर गांव तक पहुंचाया जाएगा। बेबसों को किस तरह से जेल भेजा जा रहा है, मासूमों की इज्जत किस तरह से लूटी जा रही है।एक-एक मुद्दे को लेकर निकले हैं।
रमनमुक्त प्रदेश बनाने निकाली है रैली
मई दिवस पर रैली निकाली गई है, जिसे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंहमुक्त प्रदेश बनाने के नाम पर निकाला जा रहा है। यह रैली एक माह तक चलेगी।दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के निर्देश पर प्रदेश में आप पार्टी को मजबूत की कवायद तेज कर दी गई है।
Hindi News / Durg / #Soni Sori said: नक्सलियों के नाम पर मारे जा रहे ग्रामीण