बैठक में एलआईसी (जीवन बीमा निगम) के साथ पेंशन स्कीम के प्रस्ताव के एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया गया। अब यह प्रस्ताव सेल बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा। बोर्ड की अनुशंसा के बाद इस्पात मंत्रालय को भेजा जाएगा। इसके बाद पेंशन स्कीम लागू हो जाएगी। कोर कमेटी की बैठक में सीटू से पीके दास, एटक से गया सिंह, इंटक से एसएम पांडेय, एचएमएस से राजेन्द्र प्रसाद सिंघा, प्रबंधन की ओर से ईडी पीएंडए शीतांशु प्रसाद, उप महाप्रबंधक संजीव अग्रवाल, ईडी फायनेंस सुधीर कुमार मौजूद थे।