एमजीएम स्कूल में आज सभी कक्षाओं की परीक्षा हुई
एमजीएम स्कूल मासूम बच्ची के साथ अनाचार के प्रयास के बाद हंगामे के चलते
बीचे दिनों से बंद स्कूल में सोमवार को बच्चों ने परीक्षा दी।
![](data:image/svg+xml,%3csvg%20xmlns=%27http://www.w3.org/2000/svg%27%20version=%271.1%27%20width=%27400%27%20height=%27266%27/%3e)
![MGM school today was tested for all classes](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fcms.patrika.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2016%2F02%2F29%2FMGM-Bhilai-1456735880.jpg%3Ffit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cquality%3D75&w=828&q=75)
MGM school today was tested for all classes
भिलाई. एमजीएम स्कूल मासूम बच्ची के साथ अनाचार के प्रयास के बाद हंगामे के चलते बीचे दिनों से बंद स्कूल आज शुरू हुआ। सोमवार को कक्षा पहली से लेकर 11 वीं तक के बच्चों ने परीक्षा दी।
पालक संघ गठन का निर्णय
घटना से आहत स्कूल के सामने एकत्रित पालकों ने आज निर्णय लिया कि एमजीएम स्कूल में पालक संघ का गठन किया जाएगा इसके लिए 5 मार्च को दोपहर 12 बजे स्कूल के सामने एकत्रित होने की पालकों से अपील की गई है। इस निर्णय से प्रभारी प्राचार्य श्री रेड्डी को अवगत करा दिया गया है।
घटना से पालक आहत
एकत्रित पालकों ने बताया कि स्कूल में करीब साढ़े 5 हजार छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं। स्कूल की मासूम छात्राओं के साथ किए गए अनाचार के बाद पालक आहत हैं, इन परिस्थितियों से निपटने के लिए ही स्कूल में पालक संघ की आवश्यकता है ताकि वह प्रबंधन के साथ ऐसे मामलों को रोकने संवाद स्थापित कर समुचित निर्णय ले सके और उसे सुनिश्चित किया जा सके।
Hindi News / Durg / एमजीएम स्कूल में आज सभी कक्षाओं की परीक्षा हुई