दुर्ग

दुर्ग PHE दफ्तर में असामाजिक तत्वों का उत्पात, जबरन दफ्तर में घुसकर अधिकारियों को धमकाया, ठेकेदार से मारपीट

दुर्ग के पीएचई दफ्तर (Durg PHE Office) में असामाजिक तत्वों ने घुसकर जमकर उत्पात मचाया। उत्पातियों ने न सिर्फ अधिकारी-कर्मचारियों को धमकाया बल्कि ठेकेदार के साथ मारपीट भी कर दी।

दुर्गAug 26, 2021 / 11:41 am

Dakshi Sahu

दुर्ग PHE दफ्तर में असामाजिक तत्वों का उत्पात, जबरन दफ्तर में घुसकर अधिकारियों को धमकाया, ठेकेदार से मारपीट

दुर्ग. जिला मुख्यालय दुर्ग के पीएचई दफ्तर (Durg PHE Office) में असामाजिक तत्वों ने घुसकर जमकर उत्पात मचाया। उत्पातियों ने न सिर्फ अधिकारी-कर्मचारियों को धमकाया बल्कि ठेकेदार के साथ मारपीट भी कर दी। घटना की शिकायत पीएचई के अधिकारियों ने कलेक्टर और एसपी से की है। मिली जानकारी के अनुसार पीएचई कार्यालय में देवेंद्र अग्रवाल नामक व्यक्ति ने अधिकारियों और कर्मचारियों से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वह चेंबर में जबरन घुस आया था। घटना मंगलवार की है। इसकी शिकायत कलेक्टर व एसपी से की गई है।
यह भी पढ़ें
खाद्य विभाग के अधिकारी की मनमानी से नाराज हुए भाजपा सांसद, कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा व्यवस्था सुधारें

जबरन दफ्तर में घुसकर अधिकारियों को धमकाया
शिकायत के अनुसार जबरन दफ्तर में घुसे देवेंद्र अग्रवाल ने कार्यालय के कार्यपालन अभियंता, उप अभियंता, सहायक अभियंता से लेकर भृत्य तक सभी से इसने दुव्र्यवहार किया। कार्यालय के बाहर आसामाजिक तत्वों को बुला कर कई घंटों तक जमकर उपद्रव मचाया। घटना के दौरान दुर्ग जिला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ठेकेदार संघ के सदस्य भी मौजूद थे। जब इन सदस्यों ने अभद्र व्यवहार करने पर आरोपी व्यक्ति को रोकने की कोशिश की तब देवेंद्र अग्रवाल ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें
महिला पार्षद और CMO की आपस में ठनी, पार्षद ने कहा भ्रष्टाचार की शिकायत की तो अधिकारी ने वार्ड में विकास कार्य रोका

आरोपी ने ठेकेदारों से की मारपीट
आरोपी ने रंगदारी के साथ ठेकेदारों को धमकाते हुए कहा कि जिस निविदा में उससे संबंधित लोग हिस्सा लेंगे, उसमें कोई दूसरा ठेकेदार टेंडर नहीं डालेगा। ठेकेदार संघ के साथ पीएचई के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसकी शिकायत दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे और एसपी प्रशांत अग्रवाल से की है। अधिकारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए पीएचई दफ्तर में उत्पात मचाने वाले और अधिकारियों को धमकाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पीएचई डिपार्टमेंट की शिकायत मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Durg / दुर्ग PHE दफ्तर में असामाजिक तत्वों का उत्पात, जबरन दफ्तर में घुसकर अधिकारियों को धमकाया, ठेकेदार से मारपीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.