दुर्ग

भिलाई में एक और मर्डर… डंडा और बेस बल्ले से पीट-पीटकर ले ली जान, वारदात से इलाके में सनसनी

Murder In Bhilai : जिले में मर्डर थम नहीं रही है। एक युवक की हत्या कर दी गई।

दुर्गSep 17, 2023 / 02:37 pm

Kanakdurga jha

भिलाई में एक और मर्डर… डंडा और बेस बल्ले से पीट-पीटकर ले ली जान, वारदात से इलाके में सनसनी

दुर्ग। Murder In Bhilai : जिले में मर्डर थम नहीं रही है। एक युवक की हत्या कर दी गई। डंडे और बेस बल्ले से पिटाई कर हत्या कर दी। मामला भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है। घटना शनिवार रात 9. 30 बजे की है। मृतक चंद्रशेखर के घर के पास युवक सचिन चौधरी फोन पर युवती से अप्पत्तिजनक बातें कर रहा था।
यह भी पढ़ें : G-20 के विदेशी मेहमानों का रायपुर में स्वागत, डेलीगेट्स को पहनाया छत्तीसगढ़िया गमछा, देखें तस्वीरें…

Murder In Bhilai : इस बात से आक्रोशित हो चंद्रशेखर के भाई युगल ने सचिन से कहा की, उसके इस तरह बात करने से घर का माहौल खराब होता है। जिसके बाद दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। (murder in bhilai) मामला बढ़ता देख चंद्रशेखर ने विवाद को शांत कराने कि कोशिश की। इतने में सचिन ने अपने भाई गोविंद को बुलाया। जिसके बाद दोनों आरोपी चंद्रशेखर की डंडे और बेस-बल्ले से पिटाई करने लगे। (crime news) इस दौरान सीने में अंधरुनि चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : जगदलपुर में हादसा.. नदी में बह गईं मां समेत 2 बच्चियां, एसडीआरएफ ने एक को बचाया, दो की तलाश जारी


Murder In Bhilai : घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भिजवा दिया है। (bhilai crime news) आरोपियों की खोजबीन जारी है।

Hindi News / Durg / भिलाई में एक और मर्डर… डंडा और बेस बल्ले से पीट-पीटकर ले ली जान, वारदात से इलाके में सनसनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.