दुर्ग

मॉडल से दुष्कर्म के जिस आरोपी को पुलिस फरार बता रही, वह जमानत के लिए पहुंचा हाईकोर्ट

रेलवे स्टेशन के सामने एक होटल में मॉडल से दुष्कर्म मामले के आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत आवेदन प्रस्तुत किया है। डायरी मोहन नगर पुलिस ने हाईकोर्ट भेजा है।

दुर्गOct 16, 2018 / 09:54 pm

Satya Narayan Shukla

मॉडल से दुष्कर्म के जिस आरोपी को पुलिस फरार बता रही, वह जमानत के लिए पहुंचा हाईकोर्ट

दुर्ग. रेलवे स्टेशन के सामने एक होटल में मॉडल से दुष्कर्म मामले की डायरी मोहन नगर पुलिस ने हाईकोर्ट भेजा है। केस डायरी के लिए हाईकोर्ट ने डिमांड भेजा था। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत आवेदन प्रस्तुत किया है।
हाईकोर्ट ने आवेदन पर सुनवाई करने की डायरी की मांग
हाईकोर्ट ने आवेदन पर सुनवाई करने से पहले मोहन नगर थाना से डायरी की मांग की है। पुलिस ने मंगलवार को प्रतिवेदन के साथ डायरी बिलासपुर हाईकोर्ट भेज दिया है। अपने प्रतिवेदन में पुलिस ने प्रकरण को गंभीर बताया है। साथ ही विवेचना को प्रारंभिक स्तर पर होने का हवाला देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को शेष बताया है। साथ ही पुलिस ने पीडि़त युवती के अब तक मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट को भी केस डायरी के साथ भेजा है।
प्रेग्नेंसी टेस्ट रिपोर्ट का खुलासा नहीं
एफआईआर के बाद पीडि़ता का कहना था कि वह घटना के समय पहने हुए कपड़े को सुरक्षित नहीं रख पाई है। मेडिकल टेस्ट के दौरान नाजुक अंग में किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले। इसके बाद विशेषज्ञों ने प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का निर्णय लिया था। पुलिस का कहना है कि जिला अस्पताल से प्रेग्नेंसी टेस्ट रिपोर्टआ चुकी है। उसे सील बंद लिफाफा में रखा गया है।
पुलिस बता रही आरोपियों को फरार
पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार करने लगातार सर्च कर रही है, लेकिन आरोपी शहर में नहीं है। परिवार वालों से पूछताछ करने पर किसी तरह का खुलासा नहीं हुआ। मोबाइल नंबर को भी ट्रेस करने का प्रयास पुलिस लगातार कर रही है।
यह है मामला
6 सिंतबर को बिलासपुर की मॉडल विक्की सिंह के बुलावे पर दुर्ग आई थी। विक्की ने उसके ठहरने का इंतजाम रेलवे स्टेशन के सामने स्थित होटल में किया था। घंटों गप्पे लड़ाने के बाद देर रात विक्की ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। घटना का खुलासा नहीं करने की धमकी दी। धमकी के बाद घबराकर युवती सीधे बिलासपुर चली गई। १४ दिन बाद वापस आकर युवती ने भिलाई नगर कोतवाली में एफआईआर कराई।

Hindi News / Durg / मॉडल से दुष्कर्म के जिस आरोपी को पुलिस फरार बता रही, वह जमानत के लिए पहुंचा हाईकोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.