दुनिया अजब गजब

हथिनी ने 600 किलो के भैंसे को सूखे पत्ते की तरह उड़ा दिया

केन्या के मसाई मारा नेशनल पार्क में गुस्साई हथिनी का सामना करना पड़ा भारी, गंवाई जान

Feb 01, 2016 / 10:04 am

अमनप्रीत कौर

Elephant

नेरोबी। हाथी…एक शांत, मस्त मौला जानवर…लेकिन अगर गुस्सा आ जाए तो…। नतीजा तस्वीर के रूप में आपके सामने है। इस बेचारे भैंसे की गलती सिर्फ इतनी थी कि इसने इस हथिनी का सामना होने पर उसे ललकारने की हिमाकत कर डाली। बस फिर क्या था…गुस्से से भरी इस हथिनी ने करीब 600 किलो के इस भैंसे को एक झटके में अपनी सूंड से लपेटा और हवा में सूखे पत्ते की तरह उड़ा दिया।

Hindi News / Duniya Ajab Gajab / हथिनी ने 600 किलो के भैंसे को सूखे पत्ते की तरह उड़ा दिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.