ताईपे। ताइवान के हुआसान क्रिएटिव पार्क में आर्किटेक्ट्स के एक समूह ने उल्टा-पुल्टा घर बनाकर पर्यटकों को चकित कर दिया। घर को पूरी तरह उल्टा बनाया गया। घर के बाहरी स्वरूप से लेकर अंदर की हर चीज आपको अहसास कराएगी कि आप छत से उल्टे लटके हुए हैं। घर की छत एक तरह से जमीं पर बनी हुई है व छत घर का फ्लोर। सामान भी इतनी ख्ूाबसूरती से सजाया है कि आपको अलग दुनिया का अहसास होता है।