नई दिल्ली। मर्यादा पुरूषोत्तम राम को आदर्श मानने वाले भारत में 53,063 रावण रजिस्टर्ड हैं। यह आंकड़ा कपोल कल्पित नहीं, बल्कि केन्द्रीय निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर दर्ज ऎसे मतदाताओं का है, जिनके नाम रावण हैं। रावण की पत्नी मंदोदरी के नाम वाली महिलाओं की संख्या भी पूरे देश में 23,182 है। वेबसाइट पर रामायण के पात्रों को सर्च किया तो 1575 कुम्भकर्ण भी मिल गए। दशानन नाम के भी 2,526 लोग दर्ज हैं।