15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोबोट को इस देश में मिली नागरिकता! ये 6 रोचक बातें जानकर रह जाएंगे हैरान

सऊदी अरब दुनिया का पहला ऐसा देश बन चुका है जिसने सोफिया नामक रोबोट को नागरिकती दी है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 18, 2017

sophia robot gets saudi arabia citizenship

दुनिया में अब इंसानों के अलावा रोबोट्स को भी देशों की नागरिकता मिलने लगी है। भले ही सुनने में यह अजीब लगे लेकिन अब ऐसा हो चुका है। दुनिया के विकसित देशों में शुमार सऊदी अरब ने सोफिया नामक रोबोट को नागरिकती दी है। इसी के साथ ही सऊदी अरब ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश भी बन गया है। हालांकि यह भी ज्ञात हो कि सऊदी अरब के उन देशों में भी शुमार है जहां जहां महिलाओं को बहुत कम अधिकार मिले हुए हैं, लेकिन एक रोबोट को देश की नागरिकता देकर इस देश ने अन्य विकसित देशों को भी आश्चर्य में डाल दिया है।

रोबोट सोफिया के बारे में कुछ रोचक बातें
— सोफिया रोबोट को को बनाने वाले डेवलपर के मुताबिक यह रोबोट अभी शुरुआती स्थिति में है और आने वाले समय में इसमें और विकास किया जाएगा।

— उनके मुताबिक सोफिया रोबोट महिला अधिकारियों की बड़ी पक्षधर है। इस रोबोट के दिमाग को हैन्सन रोबोटिक्स में लीड एआई डेवलपर डेविड हेन्सन ने बनाया है जो बहुत तेज है।


— इस रोबोट के जरिए सऊदी अरब अपनी तरक्की पसंद देश की छवि बनाना चाहता है। इसके पीछे का मकसद दुनिया भर के इन्वेस्टर्स को सऊदी अरब के प्रति आकर्षित करना है।

— आजकल सऊदी अरब में तेल से होने वाली कमाई में गिरावट हो रही है। इसी के चलते यह देश टूरिज्म और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी चीजों पर अपना फोकस कर रहा है। ऐसे में लग रहा है कि सोफिया रोबोट इस देश की मदद करने में सक्षम हो सकती है।

— सोफिया रोबोट को सऊदी अरब ने पूर्ण नागरिक घोषित किया है। इसी के साथ यह रोबोट नागरिकता हासिल करने वाली दुनिया की पहली रोबोट भी बन चुकी है।

— यह रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बात भी करने में सक्षम है। इसके अलावा यह अपने विचार भी प्रकट कर सकती है।