मॉस्को। रूसी सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी खबर फैली हुई है जिसे पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे। यहां चर्चा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुनिया में कम से कम 500 सालों से अलग-अलग रूपों में मौजूद हैं। सोशल मीडिया पर बाकायदा कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।
इन पोस्ट्स में कभी पुतिन की तुलना मोनालिसा की पेंटिंग से तो कभी रूस के सैनिकों से की जा रही है। जून में ही मोनालिसा के दो फोटो के साथ पुतिन की एक फोटो को रखकर बताया गया कि किस तरह उनका चेहरा मोनालिसा से मिलता है। इसी तरह 1920 और 1941 के दौर के कुछ रूसी सैनिकों से भी उनके चेहरे के मेल खाने की बात कही जा रही है।
इन सबसे पहले अप्रेल में सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई थी। यह फोटो 19वीं शताब्दी के मिस्र के एक जनरल की थी और इस पर भी कई लोगों ने दावा किया थ कि यह पुतिन ही थे। हालांकि ज्यादातर लोग इन तस्वीरों को फोटोशॉप की कलाकारी मान रहे हैं और इन पर कमेंट्स करने से बच रहे हैं।