दुनिया अजब गजब

यहां मरने के बाद भी देना पड़ता है अपनी कब्र का किराया

अगर किसी महीने किराया नहीं दिया जाता तो अगले महीने उस शव को कब्र से बाहर निकाल दिया जाता है

Jan 10, 2016 / 01:00 pm

अमनप्रीत कौर

mummified corpses

नई दिल्ली। कहते हैं कि मरने के बाद व्यक्ति हर तरह के मोह माया आदि बंधनों से मुक्त हो जाता है, लेकिन हमारी ही इस धरती पर एक जगह ऐसी भी है जहां मरने के बाद भी कब्र को किराया चुकाना पड़ता है ताकि शव सुकून से रह सके।

Hindi News / Duniya Ajab Gajab / यहां मरने के बाद भी देना पड़ता है अपनी कब्र का किराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.