दुनिया अजब गजब

75 डॉलर के बिल पर मिली 1000 डॉलर की टिप

5 हजार रुपए के बिल पर मिली 66 हजार रुपए से अधिक की टिप, अब कैथरीन इस पैसे से कॉलेज जाने की सोच रही है

Dec 26, 2015 / 03:59 pm

अमनप्रीत कौर

tip to waitress

न्यूयॉर्क। उत्तरी कैरोलिना के ऑलिव गार्डन नामक रेस्टोरेंट में एक महिला वेटर को बड़ी टिप मिलने की खबर है। यहां महिला वेटर कैथरीन इरविन के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। इस रेस्टोरेंट में हाल ही छह लोगों का परिवार दोपहर का खाना खाने गया था। कैथरीन ने पूरी मेहनत से उन्हें सेवाएं दीं।

परिवार ने जब भोजन कर लिया तो कैथरीन ने उन्हें 75 डॉलर यानी कि करीब 5 हजार रुपए का बिल दिया और दूसरे कामों में व्यस्त हो गई। बाद में टेबल साफ करने के दौरान उसे बिल की रकम के साथ हजार डॉलर यानी कि करीब 66 हजार रुपए अधिक रखे हुए मिले।

यह देख वह दुविधा में पड़ गई, लेकिन जब उसने बिल देखा तो उसमें हजार रुपए बतौर टिप लिखा हुआ था और कैथरीन के लिए शुभकामनाएं लिखी हुई थीं। अब कैथरीन इस पैसे से कॉलेज जाने की सोच रही है।

Hindi News / Duniya Ajab Gajab / 75 डॉलर के बिल पर मिली 1000 डॉलर की टिप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.