scriptये है सेल का खेल : 1 सैकंड में कर डाले 94 लाख खर्च | New year and Christmas sale gets huge response | Patrika News
दुनिया अजब गजब

ये है सेल का खेल : 1 सैकंड में कर डाले 94 लाख खर्च

खरीददारी इतनी हुई कि उठाना मुश्किल हो गया, एक दिन में 3 करोड़ ने की शॉपिंग

Dec 28, 2015 / 11:11 am

Anil Kumar

shopping sale

shopping sale

लंदन। दुनिया का कोई भी हिस्सा हो, सेल की दीवानगी हर जगह सिर चढ़कर बोलती है। ब्रिटेन में भी क्रिसमस के अगले दिन बॉक्सिंग डे पर लगने वाली सेल में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। शॉपिंग मॉल्स के बाहर सर्दी व बारिश में रात भर से लगी लंबी कतारें, एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करते लोग और लगभग लूटने के अंदाज से स्टोर में घुसती भीड़ पूरी कहानी बयां करने के लिए काफी है…। लोगों ने शटर पूरी तरह खुलने तक का इंतजार भी नहीं किया और दौड़ पड़े। खरीददारी इतनी हुई कि उठाना मुश्किल हो गया।

बॉक्सिंग डे पर सबसे ज्यादा खरीददारी
विशेषज्ञों का मानना है कि 26 दिसंबर को ब्रिटेन में सबसे ज्यादा शॉपिंग होती है। 2.5 से 3 करोड़ लोग इस दिन शॉपिंग करते हैं।

1 सैकंड में 94 लाख खर्च, बना नया रिकॉर्ड 
सेंटर ऑफ रिटेल रिसर्च व ऑनलाइन रिटेल प्रमुख आईएमआरजी के मुताबिक पहले 9 घंटे में औसतन प्रति सेकंड 94 लाख रुपए (96,000 पाउंड) खर्च हुए। इस समय ब्रिटेन का औसत राष्ट्रीय खर्च 344 मिलियन पाउंड प्रति घंटे का औसत होता है। पिछला रिकॉर्ड (342 मिलियन पाउंड) का था।

पहले 600 लकी ग्राहकों को विशेष छूट 
रात भर से लाइन में लगे शुरुआती 600 ग्राहकों को विशेष छूट के कूपन भी दिए गए। इससे स्टोर में उनका प्रवेश पक्का हो गया।

Hindi News / Duniya Ajab Gajab / ये है सेल का खेल : 1 सैकंड में कर डाले 94 लाख खर्च

ट्रेंडिंग वीडियो