नई प्राजाति के भालू का पता लगा है, जिसके 6 पैर हैं।
•Mar 30, 2018 / 01:02 pm•
Kiran Rautela
जापान के वैज्ञानिकों ने एक नई प्रजाति के भालू की खोज की है। यह एक पानी वाला भालू है।
शुरुआत में इसके क्यूटनेस और अंगों की बनावट को देखकर इसे सिर्फ भालू नाम दिया गया था।
ज्यादा जानकारी जुटाने पर पता चला कि ये सिर्फ पानी में ही रह सकता है। इसलिए इसे बाद में पानी वाला भालू कहा गया।
इस तरह की प्रजाति को वैज्ञानिकों ने माइक्रोबायोटिक प्रजाति नाम दिया है।
Hindi News / Photo Gallery / Duniya Ajab Gajab / 6 पैर वाले भालू की खोज, तस्वीरें देखकर लोग बोले OMG!