नई दिल्ली। यह कोई प्रैंक नहीं बल्कि सच है। एक लड़की के पास अंतरिक्ष से फोन आया और फोन करने वाले ने पूछा – हैलो क्या आप धरती से बोल रही हैं? दरअसल यह फोन ब्रिटिश अंतरिक्ष यात्री टिम पिएकी ने क्रिसमस के दिन किया था और लड़की से जब उन्होंने यह सवाल किया तो वह भौचक्क रह गई।
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में कार्यरत पिएकी ने बाद में उस लड़की से लिखित रूप में माफी भी मांगी और उसे आश्वस्त करने की कोशिश की कि यह किसी तरह का मजाक नहीं था और उन्होंने जानबूझकर एक नंबर डायल किया था।
Hindi News / Duniya Ajab Gajab / गजब! लड़की को अंतरिक्ष से आया फोन, पूछा-क्या आप धरती से बोल रही हैं?