scriptये है गुजरात का ‘हाॅन्टेड’ बीच, दिन ढ़लने के बाद नहीं जाता कोई | Patrika News
दुनिया अजब गजब

ये है गुजरात का ‘हाॅन्टेड’ बीच, दिन ढ़लने के बाद नहीं जाता कोई

शाम ढ़लने के बाद गुजरात के इस बीच पर इंसानों का आना-जाना मना है। यहां इंसानों से अलग अदृश्य शक्तियां घूमती हैं।

जैसलमेरMar 28, 2018 / 04:23 pm

Vineeta Vashisth

haunted beach
1/3

देश की कई ऐसी जगहें हैं जो भूत प्रेत की कहानियों के लिए फेमस हैं। गुजरात का एक बीच भी ऐसी ही कहानियों के लिए जाना जाता है। गुजरात के दमस बीच के बारे में कहा जाता है कि यहां कुछ अदृश्य शक्तियां हैं।

gujrat beach
2/3

शाम होते ही सारे लोग वहां से लौट आते हैं। यहां पर शाम के बाद से लोगों का जाना मना है। लोगों का मानना है कि यहां पर भूतों का बसेरा है। भूत यहां पर इकठ्ठा होकर शाम के जश्न मनाते हैं।

ajab gajab
3/3

कहते हैं भूतों की वजह से ही यहां के रेत का रंग सफेद ना होकर काला है। ऐसा माना जाता है कि देश की सबसे पहले भूतिया जगह यही हुआ करती थी।

Hindi News / Photo Gallery / Duniya Ajab Gajab / ये है गुजरात का ‘हाॅन्टेड’ बीच, दिन ढ़लने के बाद नहीं जाता कोई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.