दुनिया अजब गजब

भूटान की बर्फीली पहाडिय़ों पर दिखे ‘येती’ के पैरों के निशान!

पाहडियों पर मिले ये पैरों के निशान मानव के पैरों के निशान से बड़े हैं और किसी चार टांगों वाले जीव के नहीं हो सकते

Feb 03, 2016 / 09:19 am

अमनप्रीत कौर

Yeti

नई दिल्ली। ‘येती’ के बारे में कई किस्से और कहानियां मशहूर हैं। कुछ लोग इसके होने पर यकीन करते हैं तो कुछ लोग नहीं। हाल ही एक पर्वतारोही ने भूटान में येती के पैरों के निशान देखने का दावा किया है। स्टीव बैरी नामक इस पर्वतारोही ने इसकी तस्वीर भी ली है।

बैरी का कहना है कि तस्वीरों में नजर आ रहे पैरों के निशान येती के हो सकते हैं। आपको बता दें कि येती के बारे में कहा जाता है कि वह हिमालय पर्वत की बर्फीली गुफाओं में निवास करता है। स्टीव का कहना है कि ये पैरों के निशान मानव के पैरों के निशान से बड़े हैं। ये निशान बर्फीले तेंदुए अैर किसी चार टांगों वाले जीव के भी नहीं हो सकते।

Hindi News / Duniya Ajab Gajab / भूटान की बर्फीली पहाडिय़ों पर दिखे ‘येती’ के पैरों के निशान!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.