गुडग़ांव। बच्चों की बर्थडे पार्टी तो आपने कई बार एंजॉय की होगी, लेकिन क्या आप कभी किसी बैल की बर्थडे पार्टी में गए हैं। जींद जिले के ब्राह्मणवास गांव में एक अनोखा भोज आयोजित किया गया। यह भोज एक बैल के जन्मदिन पर दिया गया था।
दरअसल ब्राह्मणवास के एक किसान परिवार ने अपने घर में पिछले 22 सालों से एक बैल पाला हुआ है। इस बैल की ही बदौलत किसान ने खेती शुरू की थी और आज वह काफी सम्पन्न हो गया है। इसके चलते वो बैल का काफी सम्मान करते हैं। बैल के मालिक की मानें तो जो लोग अपने बैलों से काम लेकर आवारा छोड़ देते हैं, उनहें कड़ी सजा मिलनी चाहिए।