दुनिया अजब गजब

गजब! जुड़वां भाई-बहन, एक ने जन्म लिया 2015 में एक ने 2016 में

31 दिसंबर की रात 11.59 बजे जेलिन वेलेन्सिया (लड़की) ने जन्म लिया, जबकि उसका भाई लुइस वेलेन्सिया जूनियर 12.01 मिनट पर पैदा हुआ

Jan 04, 2016 / 03:40 pm

अमनप्रीत कौर

Twins born

सैन डिएगो। अमरीका में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियाना रात को जुड़वां भाई-बहन ने जन्म लिया, लेकिन महज एक मिनट के फेर से यह दोनों अपना जन्मदिन साथ नहीं मना सकेंगे। एक मिनट के फर्क से इनकी बर्थ डेट बदल गई और यही नहीं इन दोनों के जन्म का साल भी बदल गया।

Hindi News / Duniya Ajab Gajab / गजब! जुड़वां भाई-बहन, एक ने जन्म लिया 2015 में एक ने 2016 में

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.