दुनिया अजब गजब

ऑस्ट्रेलिया में 26 वर्षीय महिला ने दिया पांच बच्चों को जन्म

किम तुकी ने हाल ही चार बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया, वह पहले से दो बेटियों की मां है

Jan 30, 2016 / 12:46 pm

अमनप्रीत कौर

Quintuplets

मेलबर्न। हमने कुछ दिन पहले आपको बताया था कि ऑस्ट्रेलिया में एक 26 वर्षीय महिला पांच बच्चों को जन्म देने वाली है, यह अजूबा अब सच हो चुका है। किम तुकी नाम की इस महिला ने हाल ही पर्थ के एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल में चार बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया है। सभी बच्चे स्वस्थ हैं।

तुकी ने अपने पति वेगन के साथ मिलकर अपने बेटे कीथ और उसकी चार बहनों अली, पेनलोप, टिफनी और बेट्रिक्स का स्वागत किया। तुकी को अपने गर्भावस्था के दौरान रोजाना 6000 कैलोरी लेनी पड़ती थी। अस्पताल से छुट्टी मिलने तक विशेषज्ञों का एक दल तुकी की देखभाल करेगा।

Hindi News / Duniya Ajab Gajab / ऑस्ट्रेलिया में 26 वर्षीय महिला ने दिया पांच बच्चों को जन्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.