
जनता के मुद्दे जनता के बीच से लेकर सदन में उठाते है और उन पर कार्य नहीं हो तो क्या मतलब रह जाता है। जो मुद्दे पहले उठाए उनका भी समाधान नहीं हुआ है। जनता के सडक़ें, शिक्षा, चिकित्सा, राशन के ही तो मुद्दे है लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया जाता है। स्कूलों में स्कूटी तक वितरित समय पर नहीं की गई और सत्र निकल गया फिर अफसर व विभाग क्या कर रहे है।
यह नाराजगी बुधवार को जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में सदस्यों ने निकाली। बैठक जिला प्रमुख सुर्या अहारी की अध्यक्षता एवं विधायक आसपुर गोपीचंद मीणा की मौजूदगी में ईडीपी सभागार में हुई। बैठक में एडीएम हेमेंद्र नागर, सीइओ दीपेन्द्र सिंह राठौड़ सहित विभागों के अधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
ये प्रमुख मुद्दे जो छाए रहे
1. राशन वितरण में कोताही
आंतरी में राशन डीलर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने का मुद्दा उठा। एडीएम ने डीएसओ को तत्काल जांच कर कार्रवाई को कहा। उन्होंने जो पात्र व्यक्ति खाद्य सुरक्षा से वंचित है, उनका समाधान करवाने के निर्देश भी दिए।
2. सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं नहीं
बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत ने प्रत्येक विद्यालयों में नल कनेक्शन, शौचालय, खेल मैदान बनवाने की मांग की। इस पर एडीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक कटारा को बजट आवंटित करवाने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 98 भवन स्वीकृत है और जो भवन जर्जर हो गये है और काम नहीं आ रहे है, उसकी जांच कर समाधान निकाला जाए।
3. स्कूटी वितरण में खुली पोल
सदस्य सुरमाल ने कहा कि वर्ष 2019-20 की पात्र 156 बालिका को अब तक स्कूटी नहीं मिली है जबकि अगले सत्र की स्कूटी बांट दी है। एडीएम नागर ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि जिन ब्लॉकों में स्कूटी वितरण का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, उसकी जांच कर चार दिन में स्कूटी वितरण किया जाए।
4. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भुगतान
एडीएम नागर ने आइसीडीएस उप निदेशक पंकज द्विवेदी को निर्देशित किया है कि जिन पंचायतों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का भुगतान बकाया है, उसकी तत्काल जांच कर उन सभी कार्यकर्ताओं को भुगतान किया जाए।
5. सडक़ों की गुणवत्ता
बैठक में क्षतिग्रस्त सडक़ों का मुद्दा भी उठा। सार्वजनिक निर्माण विभाग की सडक़ों का डामरीकरण पूर्ण नहीं होने पर उसका सर्वे करवाते हुए जिन सडक़ों का डामरीकरण बकाया है, उसको पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। जिन सडक़ों का डामरीकरण उखड़ गया, उसकी सर्वे करवाकर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर नोटिस देने के निर्देश प्रदान किये है।
ये विषय भी उठाए सदस्यों ने
- आसपुर विधायक मीणा ने कहा कि पूर्व में सदन में बोडीगामा छोटा में पेयजल योजना का मुद्दा उठाया गया तो ठेकेदार ने थोड़ी औपचारिकता कर दी और उसके बाद वापस स्थिति जस की तस। उन्होंने कहा कि टाइम बाउंड काम नहीं होता है तो कार्रवाई करनी चाहिए।
- जल जीवन मिशन के तहत पानी मिलने की योजना को लेकर भी सवाल उठाए गए। सदस्यों ने कहा कि अभी तक जनता को कोई राहत इस योजना से नहीं मिली है। नागर ने जलदाय विभाग से मिशन के तहत जिन पंचायतों में नल कनेक्शन बकाया है, उन पंचायतों के सर्वे करने, पंचायतों के बकाया प्रोजेक्ट की सूची बनाकर हर घर नल कनेक्शन देने, सडक़ और नल कनेक्शनों को लेकर संबंधित अधिकारी को समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग कर कमेटी गठित करने के निर्देश दिए।
- विधायक ने कहा कि मूंगेड पंचायत में जसपुर गांव दूर है और लोगों को खाद्य सुरक्षा का गेहूं लेने इतना दूर जाना पड़ता है।
- सदस्य राजेंद्र परमार ने कहा कि कराड़ा में नहर के धोरे टूट गए है।
नीचे देखे वीडियो.... बस में शराब गुजरात ले जा रहे थे, डूंगरपुर पुलिस ने धरा
Published on:
05 Jan 2023 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
